घबरायें नहीं, 31 अक्तूबर तक मिल जायेगी वोटर परची

घबरायें नहीं, 31 अक्तूबर तक मिल जायेगी वोटर परचीप्रतिनिधि, अररियावैसे मतदाताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है जिनके पास वोट डालने के लिए इपिक यानी फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र या फिर कोई अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र अब तक नहीं है. ऐसे मतदाता वोटर परची का इस्तेमाल भी वोट डालने के लिए कर सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:37 PM

घबरायें नहीं, 31 अक्तूबर तक मिल जायेगी वोटर परचीप्रतिनिधि, अररियावैसे मतदाताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है जिनके पास वोट डालने के लिए इपिक यानी फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र या फिर कोई अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र अब तक नहीं है. ऐसे मतदाता वोटर परची का इस्तेमाल भी वोट डालने के लिए कर सकते हैं. ऐसे फोटो युक्त मतदाता परची के वितरण की व्यवस्था जिला प्रशासन जल्द शुरू करने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को वोटर परची उपलब्ध करा दिया गया है. इस संबंध में डीडीसी सह स्वीप के अध्यक्ष की ओर से बीडीओ को भी बेतार संवाद में कहा गया हे कि परची का वितरण बीएलओ के माध्यम से 31 अक्तूबर तक हर हाल में कर दिया जाना है. वितरण मतदाताओं के घर घर जाकर किया जायेगा. परची परिवार के सदस्य को ही उपलब्ध कराया जाना है. वही वितरण पंजी पर मतदाता का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान भी लेना जरूरी है. व्यय लेखा पंजी की जांच को हल्के में ले रहे हैं कई प्रत्याशियों से पूछा गया स्पष्टीकरणप्रतिनिधि, अररियाविधान सभा का चुनाव लड़ने वाले कई प्रत्याशी निर्वाचन संबंधी व्यय लेखा पंजी की जांच को लेकर गंभीर नहीं हैं. कुछ ऐसा ही मामला रानीगंज विधान सभा में सामने आया है. बताया जाता है कि 21 अक्तूबर को व्यय लेखा पंजी की जांच करवाने की सूचना प्रत्याशियों को दी गयी थी. पर आधे दर्जन से अधिक प्रत्याशी जांच करवाने के लिए उपस्थित नहीं हुए. जांच नहीं करवाने वालों में जदयू प्रत्याशी भी शामिल हैं.इस संबंध में रानीगंज के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रत्याशियों को भेजे गये पत्र के मुताबिक जांच 21 अक्तूबर को निर्धारित थी. पर जांच नहीं करायी गयी. ऐसा करना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन है. इसके लिए स्पष्टीकरण की मांग भी की गयी है.निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र के मुताबिक निर्धारित तिथि को व्यय लेखा पंजी की जांच नहीं करवाने वालों में सुनील पासवान, कैलाश ऋषिदेव, जय राम ऋषिदेव, अचमित ऋषिदेव, फूदन पासवान, बसंत पासवान, रामानंद ऋषिदेव आदि शामिल हैं. वहीं जांच के क्रम में प्रत्याशी रामजी दास ऋषिदेव, अमित कुमार, रघुनाथ राम, परशुराम धरकार आदि की पंजी में त्रुटियां मिलीं.इवीएम,वीवीपैट सीलिंग प्रक्रिया आज सेप्रतिनिधि, अररियाजिले में अंतिम चरण में पांच नवंबर को होने वाले मतदान की प्रशासनिक तैयारियों के क्रम में इवीएम व वीवीपैट सीलिंग की प्रक्रिया रविवार से शुरू की जायेगी. माना जा रहा हे कि इसमें दो दिन का समय लग सकता है. बताया जाता है कि सीलिंग का काम शनिवार से ही शुरू होना था. पर संबंधित अभियंता के नहीं पहुंचने के कारण सीलिंग का काम एक दिन आगे बढ़ाना पड़ा. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कृषि बाजार समिति के प्रांगण में इवीएम सीलिंग का काम संबंधित विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में किया जाना है. सीलिंग के लिए विधान सभा वार अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. डीएम के आदेश के मुताबिक नरपतगंज के लिए वहां के सीओ व भरगामा के बीडीओ को प्रतिनियुक्त किया गया है. रानीगंज विधान सभा के लिए वहां के अंचलाधिकारी के अलावा भरगामा के सीओ की ड्यूटी लगायी गयी है. इसी प्रकार फारबिसगंज के लिए सीओ व कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार, अररिया के लिए सीओ व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, जोकीहाट के लिए वहां के सीओ व पलासी के बीडीओ व सिकटी विधान सभा के लिए कुर्साकांटा के बीडीओ के साथ साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रिजवान अहमद को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा सभी विधान सभा क्षेत्रों में सहायक अभियंता सहित अन्य कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ साथ सभी छह विधान सभा क्षेत्रों के इवीएम सीलिंग के लिए वरीय तकनीकी पदाधिकारियों को पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version