क्षतग्रिस्त कलवर्ट बना जी का जंजाल
क्षतिग्रस्त कलवर्ट बना जी का जंजाल फोटो 25 केएसएन 6, टूटा कलवर्ट चुनावी मुद्दा प्रतिनिधि, छत्तरगाछबुढ़नई पंचायत स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क से गंजाबाड़ी होते हुए डांगी बस्ती बस स्टैंड तक जोड़ने वाली साढ़े तीन किमी कच्ची सड़क में कई जगह कलवर्ट ध्वस्त हो जाने से लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है, जिसे […]
क्षतिग्रस्त कलवर्ट बना जी का जंजाल फोटो 25 केएसएन 6, टूटा कलवर्ट चुनावी मुद्दा प्रतिनिधि, छत्तरगाछबुढ़नई पंचायत स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क से गंजाबाड़ी होते हुए डांगी बस्ती बस स्टैंड तक जोड़ने वाली साढ़े तीन किमी कच्ची सड़क में कई जगह कलवर्ट ध्वस्त हो जाने से लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से टूट गया है, जिसे लेकर स्थानीय ग्रामीण आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने का मन बनाया है. गलगलिया पुल मुख्य सड़क से गंजाबाड़ी शेरशाहवादी टोला, हरिजन टोला, सूरजापुरी मुसलिम टोला, आदिवासी टोला तथा नया बस्ती टोला के हजारों की आबादी को मुख्य सड़क से जोड़ती है. लेकिन विडंबना ही कहा जाये कि स्थानीय विधायक व सांसद की उदासीनता के कारण आज तक सड़क को मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से नहीं जोड़ा गया है. आलम यह है कि सड़क पर दो स्थानों पर बना कलवर्ट ध्वस्त हो गया है, जिसके कारण गांव तक कोई भी वाहन नहीं पहुंचता है. यही नहीं किसानों को भी अपने फसलों को चार गुणा किराया देकर बैलगाड़ी से मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ता है. इधर, ग्रामीण सुरेन लाल, घूरन हरिजन, तिलक चंदन मुसहर, विपिन मुसहर, मदन हरिजन, वार्ड सदस्य विमल मुर्मू, जेठा मरांडी आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी, तो आगामी विधानसभा चुनाव में हम लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे.