सड़क पर बह रहा नाला का पानी, लोग आक्रोशित

सड़क पर बह रहा नाला का पानी, लोग आक्रोशित -नाला का पानी घुस रहा घरों में फोटो 25 केएसएन 5खगड़ा-हवाई अड्डा रोड पर बह रहा नाला का पानी.प्रतिनिधि, किशगनंजखगड़ा हवाई अड्डा रोड के किनारे बने नाला को पथ निर्माण एजेंसी के टैंकर द्वारा क्षतिग्रस्त कर देने से गंदा पानी सड़क से होते हुए घरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:27 PM

सड़क पर बह रहा नाला का पानी, लोग आक्रोशित -नाला का पानी घुस रहा घरों में फोटो 25 केएसएन 5खगड़ा-हवाई अड्डा रोड पर बह रहा नाला का पानी.प्रतिनिधि, किशगनंजखगड़ा हवाई अड्डा रोड के किनारे बने नाला को पथ निर्माण एजेंसी के टैंकर द्वारा क्षतिग्रस्त कर देने से गंदा पानी सड़क से होते हुए घरों में घुस रहा है. शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से खगड़ा कालू चौक व माछमारा मुहल्लेवासियों में आक्रोश व्याप्त है.मिली जानकारी के अनुसार खगड़ा से हवाई अड्डा रोड निर्माण कर रहे एजेंसी के डंफर नाला में जा घुसा, जिससे नाली पूरी तरह से क्षतिगस्त हो गया और पानी की निकासी पूर्ण रूपेण बंद होने से नाला का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. मछमारा पश्चिमी भाग में बसे लोगों की स्थिति खबरा हो चुकी है. पानी सड़क होते हुए यहां स्थित घरों में घुस रहा है. इस संबंध में ग्रामीण रामू संदीप मिश्रा, पंकज कुमार, नरेश कुमार दास, राजेश कुमार आदि ने बताया कि नगर परिषद के साथ-साथ संबंधित निर्माण एजेंसी से नाला दुरुस्त करने की मांग की. इसके बाद भी न तो नगर परिषद और न ही कार्य एजेंसी ने इस दिशा में कोई कदम उठाया है.

Next Article

Exit mobile version