डीइओ ने किया आदर्श मतदान केंद्रों का निरीक्षण

जोकीहाट : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रविवार को जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न आदर्श मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आदर्श मतदान केंद्र तारण, बगडहरा व बहरबाड़ी मवि स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मौके पर डीइओ मो फैयाजुर्रहमान ने कहा कि आदर्श मतदान केंद्र सभी प्रकार के आधारभूत सुविधाओं से लैस होंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:27 PM

जोकीहाट : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने रविवार को जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न आदर्श मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आदर्श मतदान केंद्र तारण, बगडहरा व बहरबाड़ी मवि स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मौके पर डीइओ मो फैयाजुर्रहमान ने कहा कि आदर्श मतदान केंद्र सभी प्रकार के आधारभूत सुविधाओं से लैस होंगे.

यहां चापाकल, शौचालय, टेंट, कुरसी, रैंप, बिजली आदि की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा मतदान केंद्र का रंग रोगन भी किया जायेगा. बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वे मतदान केंद्र के सभी मतदाताओं को मतदान परची घर-घर जा कर पहुंचायें. मौके पर बीइओ नंद कुमार पंडित, प्रधानाध्यापक शमीम अख्तर, कोऑर्डिनेटर शाहनवाज आलम, संजय कुमार, जावेद एकबाल, मुजफ्फर आलम सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version