profilePicture

नियोजित शक्षिकों के वेतन भुगतान मामले में अव्वल रहा अररिया

अररिया : नियोजित शिक्षकों को दुर्गापूजा के अवसर पर नये वेतनमान के साथ भुगतान करने में बिहार में अररिया जिला अव्वल रहा. अररिया में 88.33 प्रतिशत शिक्षकों का वेतन भुगतान हो गया है. बाकी 11.67 प्रतिशत शिक्षकों के वेतन भुगतान विभिन्न कारणों से नहीं हो पाया है. अररिया जिले में प्रखंड, पंचायत, नगर परिषद व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:46 PM

अररिया : नियोजित शिक्षकों को दुर्गापूजा के अवसर पर नये वेतनमान के साथ भुगतान करने में बिहार में अररिया जिला अव्वल रहा. अररिया में 88.33 प्रतिशत शिक्षकों का वेतन भुगतान हो गया है. बाकी 11.67 प्रतिशत शिक्षकों के वेतन भुगतान विभिन्न कारणों से नहीं हो पाया है. अररिया जिले में प्रखंड, पंचायत, नगर परिषद व नगर पंचायत के प्रारंभिक शिक्षकों की संख्या सात हजार 912 है.

इसमें छह हजार 989 शिक्षकों का वेतन भुगतान हो गया है. सात हजार 912 शिक्षकों में प्रखंड शिक्षक 4143, पंचायत शिक्षक 3551, नगर परिषद शिक्षक 182 तथा नगर पंचायत शिक्षकों की संख्या मात्र 36 है. प्रखंड वार शिक्षकों को किये गये भुगतान में अररिया के 1143, कुर्साकांटा के 521, जोकीहाट के 814, पलासी के 635, नरपतगंज के 971, सिकटी के 521, फारबिसगंज के 960, भरगामा के 333 व रानीगंज के 891 शिक्षक शामिल है.

डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सभी प्रखंड के नियोजित में जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सभी प्रखंड के नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों का नया वेतनमान का निर्धारण व सेवा-पुस्तिका का संधारण युद्ध स्तर पर कर शिक्षकों को दुर्गापूजा के अवसर पर भुगतान करने में सफलता पायी है. इसके लिए शिक्षा विभाग के निदेशक द्वारा अररिया जिला की प्रशंसा की गयी है. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार द्वारा जिले को पुरस्कृत भी किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version