चुनाव आयोग की पहल का मतदान कर्मियों ने की सराहना
चुनाव आयोग की पहल का मतदान कर्मियों ने की सराहना प्रतिनिधि, कुर्साकांटाविधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पोस्टल बैलेट से मतदान करने को लेकर मतदान कर्मी जिला मुख्यालय के लिये रवाना हुए. मतदान कर्मी कमलेश भारती, रवींद्र सिंह, मनोज साह, हरिओम मंडल, काशीनाथ सिंह आदि ने बताया कि वे मतदान […]
चुनाव आयोग की पहल का मतदान कर्मियों ने की सराहना प्रतिनिधि, कुर्साकांटाविधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पोस्टल बैलेट से मतदान करने को लेकर मतदान कर्मी जिला मुख्यालय के लिये रवाना हुए. मतदान कर्मी कमलेश भारती, रवींद्र सिंह, मनोज साह, हरिओम मंडल, काशीनाथ सिंह आदि ने बताया कि वे मतदान कार्य के लिये जिले के अन्य विधानसभा में प्रतिनियुक्त कराये गये हैं. हर बार वे अपना मत डालने से वंचित रह जाते थे. इस बार चुनाव आयोग के निर्देश के बाद वे अपना मत डाल पायेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान कार्य में लगे शिक्षक जिला मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय व अररिया कॉलेज में मत डालेंगे. करहिया वासियों ने जन प्रतिनिधियों पर उपेक्षा का लगाया आरोप-सड़क निर्माण कराने को लेकर प्रत्याशियों को किया अागाहफोटो-8-प्रदर्शन करते ग्रामीण प्रतिनिधि, कुर्साकांटासोनामनी गोदाम चौक से करहिया जाने वाली सड़क पूर्ण रूप से गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. सड़क हो कर सफर करने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पांच साल बीत जाने के बाद भी उपेक्षा के शिकार इन ग्रामीणों के अंदर आक्रोश पनप रहा है. ग्रामीणों में रंजीत भगत, बैद्यनाथ भगत, मो रियाज, प्रमोद भगत, संजय पंडित, रोहित कुमार, संजय यादव, पंकज यादव, नवीन जायसवाल आदि ने बताया कि चुनाव एक महापर्व है. लेकिन इस महापर्व में मतदान करने वाले मतदाता को ही वाजिब इंसाफ नहीं मिल पाता है. जीत कर गये जन प्रतिनिधि जन समस्या को दूर करने में नाकाम साबित होते हैं. चुनाव से पूर्व भी हम लोगों ने इस समस्या को दूर करने की अपील विधायक से लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधि तक से की. लेकिन उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि वे सभी ग्रामीण उसी प्रत्याशी को अपना मत डालेंगे जो उनकी सड़क की समस्या को दूर करने का आश्वासन देंगे.