सड़क दुर्घटना में फारबिसगंज के युवा व्यवसायी की मौत
फारबिसगंज : फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 मुख्य मार्ग ढोलबज्जा गांव के समीप रविवार की रात स्थानीय सदर रोड निवासी युवा व्यवसायी 35 वर्षीय दीपक गुप्ता पिता गोपाल गुप्ता की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रविवार को दीपक गुप्ता व्यवसायी कार्य से अररिया गया था जहां से रात […]
फारबिसगंज : फारबिसगंज-अररिया एनएच 57 मुख्य मार्ग ढोलबज्जा गांव के समीप रविवार की रात स्थानीय सदर रोड निवासी युवा व्यवसायी 35 वर्षीय दीपक गुप्ता पिता गोपाल गुप्ता की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रविवार को दीपक गुप्ता व्यवसायी कार्य से अररिया गया था जहां से रात में वह फारबिसगंज अपने बाइक से लौट रहा था कि ढोलबज्जा गांव के समीप अररिया की ओर जा रहे एक अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया.
इस घटना में युवा व्यवसायी दीपक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और बाइक क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ढोलबज्जा के मुखिया हासिम खान, पूर्व मुखिया हसीब खान व अन्य घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर शहर के लोग सहित व्यवसायियों ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. घटना के बाद विमल सिंह, कुंदन सिंह, मनोज सिंह, अंजनी गौतम, कमलेश शर्मा, ललित सेठिया, जतन लाल सेठिया, रत्न लाल सेठिया, विनोद सरावगी सहित दर्जनों लोग पहुंच कर शोक संतृप्त परिवार को ढांढ़स बंधाने का काम किया. जबकि सोमवार की सुबह अररिया के निवर्तमान विधायक जाकिर हुसैन खान भी पीड़ित परिजनों से मिल कर सांत्वना दी.