सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन
फारबिसगंज : एसएसबी 56 वीं बटालियन द्वारा सामाजिक चेतना अभियान 2015 तहत आयोजित फन फुटबॉल मैच का समापन सोमवार को हुआ. प्रतियोगिता के तहत फाइनल मुकाबला का आयोजन सोमवार को एसएसबी बथनाहा मुख्यालय मैदान में किया गया. मैच का उद्घाटन अररिया 28 वीं बटालियन के सेनानायक डॉ एसआर गुप्ता ने किया. मौके पर प्रभारी सेनानायक […]
फारबिसगंज : एसएसबी 56 वीं बटालियन द्वारा सामाजिक चेतना अभियान 2015 तहत आयोजित फन फुटबॉल मैच का समापन सोमवार को हुआ. प्रतियोगिता के तहत फाइनल मुकाबला का आयोजन सोमवार को एसएसबी बथनाहा मुख्यालय मैदान में किया गया. मैच का उद्घाटन अररिया 28 वीं बटालियन के सेनानायक डॉ एसआर गुप्ता ने किया.
मौके पर प्रभारी सेनानायक नीरज चंद्र, चेयर मेन आचिन्त्य मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता फातिमा खातून आदि मौके पर उपस्थित थे. इस दौरान सामाजिक चेतना अभियान अंतर्गत 18 गांवों के 54 किसानों को बीज वितरण किया गया.
इसी क्रम में मैदान एसएसबी जवानों द्वारा भांगड़ा नृत्य भी पेश किया गया. प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण स्लम बस्ती के बालिकाओं का शो मैच रहा. तत्पश्चात फाइनल मैच डुमरबना बनाम डूबाटोला के बीच खेला गया. जिसमें 1-0 से डुमरबना बीओपी ने जीत हासिल की. विजेता व उप विजेता तीन को सेनानायक एसआर गुप्ता ने कप देकर सम्मानित किया. एसएसबी द्वारा स्लम बस्ती के बच्चे को प्रोत्साहन पर फातिमा ने धन्यवाद दिया व बेटी-बचाओ व बेटी पढ़ाओ से स्लोगन से संबोधन किये.