बड़ी संख्या में महिलाएं भी गयीं पटना

किशनगंज. स्थानीय रेलवे स्टेशन में शनिवार को हुंकार रैली में भाग लेने वालों की अभूतपूर्व भीड़ नजर आयी. रैली में शामिल होने के कारण जहां हजारों की संख्या में लोग स्टेशन परिसर में उमड़ पड़े. वहीं इनमें महिला व मुसलिम बिरादरी के लोग भी अच्छी खासी तादाद में स्टेशन पर नजर आये. महिलाओं ने जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2013 11:44 PM

किशनगंज. स्थानीय रेलवे स्टेशन में शनिवार को हुंकार रैली में भाग लेने वालों की अभूतपूर्व भीड़ नजर आयी. रैली में शामिल होने के कारण जहां हजारों की संख्या में लोग स्टेशन परिसर में उमड़ पड़े. वहीं इनमें महिला व मुसलिम बिरादरी के लोग भी अच्छी खासी तादाद में स्टेशन पर नजर आये. महिलाओं ने जहां गले में भाजपा का पट्टा लगा रखा था वहीं मुसलिम बिरादरी के लोगों ने अपने हाथों में भाजपा का झंडा थाम कर नरेंद्र मोदी के प्रति अपना समर्पण प्रकट कर रहे थे. अभूतपूर्व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे पुलिस ने स्थानीय थाने से मदद मांगी थी. जीआरपी, आरपीएफ के साथ-साथ स्थानीय पुलिस बल के पदाधिकारी व जवान पूरी मुश्तैदी से अपनी ड्यूटी में लगे दिखे. जिला भाजपा के पदाधिकारी भी कार्यकर्ताओं की हर सुख सुविधा का ख्याल रख रहे थे. भीड़ में उत्साह का संचार करने व उनमें ऊर्जा का संचार करने के लिए लाउडस्पीकर द्वारा भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे. ठीक 5.20 बजे देश भक्त एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंची. स्थानीय विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ठाकुरगंज व पोठिया प्रखंड के कार्यकर्ताओं की अगुवाई के लिए ठाकुरगंज पहुंच चुके थे.

उन्होंने ठाकुरगंज व पोठिया रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं को ससम्मान ट्रेन पर बिठाया. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता ठाकुरगंज व पोठिया से ट्रेन पर सवार हुए. किशनगंज पहुंचने के साथ ही डॉ जायसवाल ने स्वयं मॉनीटरिंग अपने हाथों में ले ली. महिलाओं के लिए तीन डिब्बों को आरक्षित किया गया था, जबकि शेष डिब्बों में मंडलों के आधार पर कार्यकर्ताओं को बैठाया गया. बैठने के साथ ही उन्हें पानी का बोतल व खाना का पैकेट थमा दिया गया. डॉ जायसवाल ने प्रत्येक डिब्बों में जाकर कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जाना. संध्या छह बजे ट्रेन पटना के लिए रवाना हो गयी. स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोहर प्रसाद, एसआई डाकुआ, सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल कन्हैया सिंह सहित दर्जनों पुलिस बल मुश्तैद दिखे.

Next Article

Exit mobile version