एक बार फिर तेज हुआ मधेशी आंदोलन

एक बार फिर तेज हुआ मधेशी आंदोलनआंदोलन को दबाने के लिए नेपाल पुलिस ने की हवाई फायरिंग प्रतिनिधि, जोगबनीदशहरा के बाद एक बार पुन: मधेशी आंदोलन तेज हो चुका है. अपनी मांगों को ले धरना पर बैठे आंदोलनकारियों और नेपाल पुलिस के बीच सोमवार की शाम फिर एक बार झड़प हुई. सोमवार की शाम सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:30 PM

एक बार फिर तेज हुआ मधेशी आंदोलनआंदोलन को दबाने के लिए नेपाल पुलिस ने की हवाई फायरिंग प्रतिनिधि, जोगबनीदशहरा के बाद एक बार पुन: मधेशी आंदोलन तेज हो चुका है. अपनी मांगों को ले धरना पर बैठे आंदोलनकारियों और नेपाल पुलिस के बीच सोमवार की शाम फिर एक बार झड़प हुई. सोमवार की शाम सात बजे मधेशी मोरचा के कार्यकर्ता मलाया रोड में सड़क किनारे धरना पर बैठे थे, जिन्हें नेपाल पुलिस ने बल प्रयोग कर हटाने का प्रयास किया. नेपाल भारत सीमा क्षेत्र से तीन किलोमीटर उत्तर गौशाला जाने के रास्ते में तिरपाल लगा कर मधेशी आंदोलनकारी धरना पर बैठे थे. संघीय समाजवादी फोरम के नेता उमेश यादव ने बताया कि पुलिस ने आंदोलनकारियों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया तथा आंसू गैस के 10 राउंड गोले भी दागे, हवाई फायरिंग की. वहीं दूसरी और मोरंग के पुलिस प्रमुख एसपी तारणी प्रसाद लम्बसाल के अनुसार आंदोलनकारियों द्वारा गश्ती दल पर पेट्रोल बम फेंका गया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच हुई झड़प में दो आंदोलनकारी घायल हुए हैं. घायल हुए एक व्यक्ति की पहचान विराटनगर 18 के टुरै यादव के रूप में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version