प्रखंड में बनाये गये हैं 14 आदर्श मतदान केंद्र

प्रखंड में बनाये गये हैं 14 आदर्श मतदान केंद्र प्रतिनिधि, सिकटी आसन्न विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को असुविधा न हो. इसको ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था होगी. इसके तहत प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में एक-एक मतदान केंद्र का चयन किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:45 PM

प्रखंड में बनाये गये हैं 14 आदर्श मतदान केंद्र प्रतिनिधि, सिकटी आसन्न विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को असुविधा न हो. इसको ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्था होगी. इसके तहत प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में एक-एक मतदान केंद्र का चयन किया गया है. जिस विद्यालय में ये मतदान केंद्र अवस्थित होंगे, उनमें रैंप, शौचालय, बिजली, शेड, महिलाओं के लिए वेटिंग रूम, छोटे बच्चों के लिए पालना, पेयजल की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है. इसे मूर्त रूप देने के लिए जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारियों का नियमित भ्रमण हो रहा है. प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत मजरख में उत्क्रमित उच्च विद्यालय डैनियां, आमगाछी में मध्य विद्यालय बारूदह, मुरारीपुर में मध्य विद्यालय सिकटी, बोकंतरी में मध्य विद्यालय भुतहा, भिड़भिड़ी में मध्य विद्यालय मसुंडा, ठेंगापुर में मध्य विद्यालय ठेंगापुर, कौआकोह में मध्य विद्यालय रामनगर पोठिया, बरदाहा में मध्य विद्यालय ढेगरी, खोरागाछ में उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोरागाछ, पड़रिया में मध्य विद्यालय पड़रिया, दहगामा में मध्य विद्यालय दहगामा, कुचहा में कुचहा मदरसा, डेढुआ में उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोहागमारो व बेंगा मध्य विद्यालय बेंगा का चयन किया गया है. इस सभी 14 आदर्श मतदान केंद्रों में उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोरागाछ व मध्य विद्यालय बेंगा विशेष आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रन फोर वोट व लोकतंत्र की ज्योति कार्यक्रम का आयोजन करने का भी निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version