सड़क कटे रहने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी

सड़क कटे रहने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी टेढ़ागाछ. प्रखंड अंतर्गत पुरंदाहा पंचायत के समीप पिछले 10 वर्षों से सड़क कटे रहने से आवाम को आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है. ज्ञात हो कि यह सड़क ग्रामीण इलाके के लोगों का मुख्य मार्ग है, जो टेकनीहाट के प्रधानमंत्री सड़क से खजुरबाड़ी तक है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:07 PM

सड़क कटे रहने से ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी टेढ़ागाछ. प्रखंड अंतर्गत पुरंदाहा पंचायत के समीप पिछले 10 वर्षों से सड़क कटे रहने से आवाम को आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है. ज्ञात हो कि यह सड़क ग्रामीण इलाके के लोगों का मुख्य मार्ग है, जो टेकनीहाट के प्रधानमंत्री सड़क से खजुरबाड़ी तक है. इस होकर दर्जनों गांव के लोग रोज आवागमन करते हैं. लेकिन पिछले 10 वर्षों से स्थानीय लोगों ने सभी जनप्रतिनिधियों से मिल कर इस रोड पुल समस्या को लेकर निर्माण करने के लिए गुहार लगा चुके हैं. यहां तक कि स्थानीय मुखिया व प्रतिनिधि से भी दो बार आश्वासन मिला. लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में कभी-कभी सप्ताह दिनों तक इस होकर आवाजाही नही हो पाती है. लोग टापू के तरह जीवन व्यतीत करते है. यह पुल व सड़क निर्माण होने से पूरन्दाहा , गाढ़ीटोली, खजुरबाड़ी, खुरखुरिया, ठौवापाड़ा, खर्रा, बमनगांव, कुवाड़ी, टेकनी, बेलबाड़ी, बेणुगढ़, नित्यशाला, मटियारी, बेलटोली, सुहिया, धाधर, बैगना आदि गांवों के लोगों के लिए आवागमन सुलभ होगा.

Next Article

Exit mobile version