वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी गजानंद नहीं रहे

वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी गजानंद नहीं रहे किशनगंज. वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी व प्रखर कम्युनिस्ट विचार धारा के नेता गजानंद दास पिता शारदा प्रसाद दास, कंजिया, वैसा निवासी के बुधवार को अचानक बिस्तर से गिरने तथा ब्रेन हैमरेज हो जाने से मौत के बाद शहर में माती सन्नाटा पसर गया. 94 वर्षीय श्री दास स्थानीय सुभाषपल्ली स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:07 PM

वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी गजानंद नहीं रहे किशनगंज. वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी व प्रखर कम्युनिस्ट विचार धारा के नेता गजानंद दास पिता शारदा प्रसाद दास, कंजिया, वैसा निवासी के बुधवार को अचानक बिस्तर से गिरने तथा ब्रेन हैमरेज हो जाने से मौत के बाद शहर में माती सन्नाटा पसर गया. 94 वर्षीय श्री दास स्थानीय सुभाषपल्ली स्थित पुत्र अनिल कुमार के साथ विगत कई दिनों से स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे. श्री दास के निधन के बाद सुभाषपल्ली स्थित उनके आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोगों का तांता लग गया. परिजनों ने बताया कि उनकी अंतिम क्रिया कंजियास स्थित पैतृक निवास पर की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version