15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पप्पू के बगैर बिहार में नहीं बनेगी सरकार

पप्पू के बगैर बिहार में नहीं बनेगी सरकारनीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी दोनों के खिलाफ है हमारी लड़ाई लालू, नीतीश को नहीं बनने देंगे सीएम फोटो:7-मंच पर उपस्थित पप्पू यादव व अन्य.फोटो:8-सभा में उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, फारबिसगंज नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी दोनों के खिलाफ है हमारी लड़ाई है. यदि आपका सहयोग ऐसा ही रहा […]

पप्पू के बगैर बिहार में नहीं बनेगी सरकारनीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी दोनों के खिलाफ है हमारी लड़ाई लालू, नीतीश को नहीं बनने देंगे सीएम फोटो:7-मंच पर उपस्थित पप्पू यादव व अन्य.फोटो:8-सभा में उमड़ी भीड़ प्रतिनिधि, फारबिसगंज नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी दोनों के खिलाफ है हमारी लड़ाई है. यदि आपका सहयोग ऐसा ही रहा तो लालू, नीतीश को नहीं बनने देंगे सीएम. जाकिर अनवर जीत कर गया तो पप्पू के बगैर बिहार में नहीं बनेगी सरकार. उपरोक्त बातें सिमराहा मैदान में बुधवार को महती जनसभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के सुप्रीमो सह सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा. सांसद श्री यादव ने आगे कहा कि जब तक वे जिंदा रहेंगे जात-पात नहीं होने देंगे और दलितों मजलूमों, गरीबों पर होने वाले जुल्म को बरदाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा जहां भी गरीबों, मजलूमों, दलितों पर अत्याचार हुआ है वहां सबसे पहले पप्पू यादव पहुंचता है. सैलरी के पैसे को गरीबों के लिए खर्च करता रहा हूं. उन्होंने कहा कि यदि सत्ता में आये तो गरीब ब्राह्मण हो या मुसलिम सभी को 10 प्रतिशत आरक्षण दूंगा. बेटी के लिए 51 हजार रुपये फिक्स करवा दूंगा. हर गरीबों, नौजवानों की जिंदगी एक वर्ष में बदल दूंगा. उन्होंने हम इनसान है इनसान के सेवा के लिए जीने आये हैं. श्री यादव ने कहा कि गरीबों की जिंदगी को बदलना चाहता हूं. कोसी क्षेत्र में 94.2 प्रतिशत लोग गरीबी की जिंदगी जी रहे हैं. सबसे ज्यादा कुपोषण के शिकार इस क्षेत्र के बच्चे हो रहे हैं. मगर नीतीश, लालू और मोदी इस गरीबों के जिंदगी को क्या समझेंगे. श्री यादव ने अपने संबोधन में आगे कहा कि अररिया, किशनगंज, सिमराहा में जब-जब कोई घटना हुई सबसे पहले गरीबों के इंसाफ के लिए पप्पू यादव पहुंचा है. उन्होंने लालू पर हुंकार भरते हुए कहा कि भागलपुर दंगा के समय पप्पू यादव को जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव ही था जिसने ओबेसी को संसद में बचाया. श्री यादव ने लालू प्रसाद यादव व नीतीश कुमार को एक ही थाली का चट्टा-बट्टा कहा. श्री यादव ने करबला की धरती पर हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत को इंसानियत का पैगाम बताया. उन्होंने लोगों से अपील किया कि जात-पात से ऊपर उठ कर स्थानीय जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी जाकिर हुसैन खान को जिताने का आह्वान किया. इस मौके पर मोजीब खान, वाहिद अंसारी, गौश मोहम्मद, मनोज देव, मनोज साह, राजीव सिंह, पवन सिंह, शिप्ता रानी डे, कमरूद्दीन अंसारी, मजहर आलम, हाजी सनीफ साहब, इरफान अंसारी, असफाक आलम, खालिद, कैयूम अंसारी, पूर्व प्रमुख साबिर अंसारी, नौशाद, कुद्दुस, पंकज झा सहित अन्य मंच पर उपस्थित थे. पप्पू यादव के कार्यक्रम में बीसीओ कैलाश कुमार कौशल, नवीन कंठ, अनि विशाल कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, डीबी यादव, आफताब आलम, इंस्पेक्टर मो इनामुल्लाह सहित अन्य विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें