आपका मतदान, लोकतंत्र की जान

आपका मतदान, लोकतंत्र की जान बहादुरगंज. स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान को लेकर बुधवार को महिला शिक्षिकाओं व आंगनबाड़ी कर्मियों ने मुख्य मार्ग पर रैली निकाली एवं मतदान से संबंधित बैनर के बीच आपका मतदान, लोकतंत्र की जान, तथा चुनाव पर्व मनाना है पांच नवंबर को मतदान करना है के आकर्षक नारों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:38 PM

आपका मतदान, लोकतंत्र की जान बहादुरगंज. स्वीप कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदान को लेकर बुधवार को महिला शिक्षिकाओं व आंगनबाड़ी कर्मियों ने मुख्य मार्ग पर रैली निकाली एवं मतदान से संबंधित बैनर के बीच आपका मतदान, लोकतंत्र की जान, तथा चुनाव पर्व मनाना है पांच नवंबर को मतदान करना है के आकर्षक नारों की धूम मचा दी. इससे पहले बीडीओ शशि भूषण सुमन व बीइओ डा राजेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली को स्थानीय बीआरसी परिसर से रवाना किया. यह रैली हॉस्पिटल चौक, झांसी रानी चौक, सेंट्रल बैंक चौक व थाना रोड होते हुए पुन: बीआरसी तक वापस आयी. रैली के साथ चल रहे बीइओ डा राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रैली के दौरान जगह जगह मतदाताओं से अधिकाधिक मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर बीआरसीसी खालिद अनवर, विभूति भूषण दास, तेज नारायण सिंह, रीजवान अहमद काजमी, रंजीत कुमार, एखलाक अहमद, असरग अनीश आदि बेहतर योगदान देने में जुटे थे.

Next Article

Exit mobile version