बेलबाड़ी गांव के मतदाताओं ने वोट बहष्किार का किया एलान

बेलबाड़ी गांव के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का किया एलान फोटो 28 केएसएन 5मतदाता परिचय पत्र दिखाकर विरोध जताते ग्रामीण.प्रतिनिधि, छत्तरगाछप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत स्थित बेलबाड़ी गांव के मतदाता बदहाल सड़क तथा मतदान केंद्र की दूरी को लेकर आगामी पांच नवंबर को विधानसभा चुनाव में संयुक्त रूप से वोट बहिष्कार करने का एलान कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:38 PM

बेलबाड़ी गांव के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार का किया एलान फोटो 28 केएसएन 5मतदाता परिचय पत्र दिखाकर विरोध जताते ग्रामीण.प्रतिनिधि, छत्तरगाछप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रायपुर पंचायत स्थित बेलबाड़ी गांव के मतदाता बदहाल सड़क तथा मतदान केंद्र की दूरी को लेकर आगामी पांच नवंबर को विधानसभा चुनाव में संयुक्त रूप से वोट बहिष्कार करने का एलान कर दिया है. बताया जाता है कि उक्त गांव में लगभग 750 मतदाता है. जानकारी के अनुसार रायपुर पंचायत के बेलबाड़ी गांव के दर्जनों महिला एवं पुरूषों ने मंगलवार को मतदान केंद्र की दूरी सहित सिंघिमारी से पीडब्लूडी मुख्य पथ अर्राबाड़ी कब्रिस्तान तक जोड़ने वाली संपर्क पथ की बदहाल स्थिति को अपना चुनावी मुद्दा बनाया है. ग्रामीणों का कहना है कि विकास नहीं तो वोट नहीं के तर्ज पर हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीण मो आलम, इब्राहीम, मैनुद्दीन, रगदा हांसदा, गुलशन आरा, फरहत नाज, शाहिन प्रवीण आदि लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को हमारी समस्याओं से कोई वास्ता नहीं है. पांच किमी की दूरी तय कर हम गांव वालों को बूथ संख्या 111 मदरसा अनवारुल कुरान अर्राबाड़ी जाना पड़ता है. जबकि वहीं मुख्य सड़क को जोड़ने वाली कच्ची सड़क गड्ढे में तब्दील है. वाहन चलतना तो दूर सड़क पर पैदल चलना भी नामुमकिन है. जिस कारण गांव के 30 प्रतिशत मतदाता खास कर नि:शक्त वृद्ध तथा महिलाएं वोट डालने से वंचित रह जाती है. एक तरफ चुनाव आयोग के द्वारा मतदान की प्रतिशत को बढ़ाये जाने केा लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं केा जागरूक किया जा रहा है. लेकिन वहीं मतदाताओं की समस्याओं पर किसी की ध्यान नहीं है. हालांकि बूथ संख्या 111 से काट कर प्राथमिक विद्यालय बेलबाड़ी में नया बूथ बनाये जाने को लेकर प्रखंड से लेकर जिला तक आवेदन देकर गुहार लगायी परंतु गांव में नया बूथ नहीं बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version