जेएमएम प्रत्याशी के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज

जेएमएम प्रत्याशी के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज प्रतिनिधि, ठाकुरगंजठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया सहित उनके तीन समर्थक मो मौलवी, मो गज्जू, सुबीर कुमार यादव, तफैजुल हक के विरुद्ध सुखानी थाने में बतौर रंगदारी 90 लीटर पेट्रोल लेने पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट एवं पेट्रोल पंप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:54 PM

जेएमएम प्रत्याशी के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज प्रतिनिधि, ठाकुरगंजठाकुरगंज विधान सभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया सहित उनके तीन समर्थक मो मौलवी, मो गज्जू, सुबीर कुमार यादव, तफैजुल हक के विरुद्ध सुखानी थाने में बतौर रंगदारी 90 लीटर पेट्रोल लेने पेट्रोल पंप कर्मी के साथ मारपीट एवं पेट्रोल पंप में तोड़-फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है. घटना बुधवार के दिन के 11:30 बजे पूर्वाह्न की है. इस संबंध में सुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलागुड़ी स्थित पेट्रोल पंप के मालिक तारीक अजीम ने बताया कि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू अपने समर्थकों के साथ पंप पर आये और बतौर रंगदारी पेट्रोल देने की मांग करने लगे. पंप पर मौजूद मैनेजर ने पेट्रोल देने से मना किया तो उसके साथ इन लोगों ने मारपीट की और पंप के कार्यालय में तोड़-फोड़ की और जबरन 90 लीटर पेट्रोल लेकर चलते बने. मामले की सूचना मिलने पर वे पंप पहुंचे और स्थानीय थाने में इन लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है. इस संबंध में सुखानी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने कहा कि पंप मालिक की लिखित शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.क्या कहते हैं जेएमएम प्रत्याशी जेएमएम प्रत्याशी अहमद हुसैन उर्फ लल्लू मुखिया ने कहा कि उन पर लगाये गये सभी आरोप निराधार व गलत है. मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की सह पर मुझे बदनाम करने की नीयत से इस तरह का आरोप मुझपर और मेरे सहयोगियों लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version