फाईल-14,अररिया की खबरें.
फाईल-14,अररिया की खबरें. रंगे हाथ एक चोर पकड़ाया प्रतिनिधि,जोकीहटप्रखंड परिसर में मंगलवार की रात चोरों ने पान दुकान का ताला तोड़ कर लगभग दस हजार रुपये नगद व लैपटॉप चुरा लिया. एक चोर चोरी करते गुमटी के अंदर ही पकड़ा गया.पकड़ा गया चोर अफसर आलम सिसौना निवासी सलीम का लड़का बताया जाता है और भागने […]
फाईल-14,अररिया की खबरें. रंगे हाथ एक चोर पकड़ाया प्रतिनिधि,जोकीहटप्रखंड परिसर में मंगलवार की रात चोरों ने पान दुकान का ताला तोड़ कर लगभग दस हजार रुपये नगद व लैपटॉप चुरा लिया. एक चोर चोरी करते गुमटी के अंदर ही पकड़ा गया.पकड़ा गया चोर अफसर आलम सिसौना निवासी सलीम का लड़का बताया जाता है और भागने वाला चोर की पहचान मटियारी निवासी अयुब के पुत्र पप्पू के रूप में की गयी है. दुकान दार चंदन कुमार शर्मा पिता स्व एकनाथ मिस्त्री ग्राम सिसौना ने बताया कि वह दुकान बंद कर नौ बजे रात को खाना खाने घर गया था. खाना खा कर जब वह दुकान में सोने के लिए आया तो देखा कि गुमटी का ताला टूटा हुआ है और गुमटी के अंदर शोर गुल हो रहा है. गुमटी का दरवाजा हटा कर झांका तो देखा कि एक आदमी अंदर में खड़ा है. शोर मचाने पर लोग जुटे और एक को पकड़ लिया. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. चंदन ने जब दुकान में रखा गल्ला खोल कर देखा तो उसमें से लगभग दस हजार रुपये व लैपटॉप चोरी हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया व प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. चावल लदा ट्रक है चार दिनों से लापता प्रतिनिधि, जोकीहाटहड़वा चौक से निकला व्यापारी का चावल भरा ट्रक पिछले 25 अक्तूबर से लापता है. इस मामले को लेकर व्यापारी हसीबुल धनपूरा निवासी ने मंगलवार की शाम थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में हसीबुल ने कहा है कि ट्रक नंबर एएस 01/एफसी 4083 में रविवार की रात्रि चावल लोड करवा कर कनकी के लिए रवाना किया था. लेकिन वह अब तक कानकी नहीं पहुंचा. मंगलवार की शाम तक बहुत खोज-बीन करने पर कोई पता नहीं चला तो मंगलवार की शाम थाना में चावल से लदा ट्रक के गुम होने का आवेदन दिया. ट्रक छपरा का है और चालक कृष्णा यादव करैला सीवान का रहने वाला बताया जाता है. थानाध्यक्ष मो जनीफउद्दीन ने बताया कि आवेदन मिला है. छानबीन की जा रही है. बुधवार को हसीबुल ने बताया कि वाहन का पता चल गया है. गाडी ऑनर ने फोन कर बताया है कि खाली गाड़ी सीवान से 40 किमी दूर एक ईंट भट्ठा पर लगा पाया गया है.