बिहार में अहंकारियों का नाश जरूरी: रघुवर दास

बिहार में अहंकारियों का नाश जरूरी: रघुवर दास फोटो:5-मंच पर उपस्थित झारखंड के मुख्यमंत्री व सांसद सतपाल महाराज. प्रतिनिधि, फारबिसगंजझारखंड के सीएम रघुवर दास ने महागंठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी के मार्गदर्शन में झारखंड का विकास 29 स्थान से 10 महीने में तीसरा स्थान प्राप्त किया. उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस को मां-बेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:08 PM

बिहार में अहंकारियों का नाश जरूरी: रघुवर दास फोटो:5-मंच पर उपस्थित झारखंड के मुख्यमंत्री व सांसद सतपाल महाराज. प्रतिनिधि, फारबिसगंजझारखंड के सीएम रघुवर दास ने महागंठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी के मार्गदर्शन में झारखंड का विकास 29 स्थान से 10 महीने में तीसरा स्थान प्राप्त किया. उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस को मां-बेटी का पार्टी करार दिया, तो लालू जी गाय माता की चारा चोरी करने वालों की पार्टी तथा वंशवाद की पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि चारा घोटाले में सजा पाने के बाद किसी दूसरे को नहीं बल्कि अपनी पत्नी को ही अधिकार दिया और आज अपने दोनों बेटों को नेता बनाना चाहते हैं. उन्होंने जनता से महागंठबंधन को रोकने की अपील की. उक्त बातें गुरुवार को खवासपुर के दुर्गा मंदिर मैदान में आयोजित चुनावी सभा संबोधित करते हुए कहा. वे एनडीए के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह दुर्गापूजा में अहंकारी रावण का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत होती है तथा दीपावली में महालक्ष्मी कमल फूल पर आती है उसी प्रकार बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि वे दलित, पिछड़ा विरोधी हैं. उन्होंने मांझी को बेइज्जत और प्रताड़ित किया. वहीं साथ आये सांसद सतपाल जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि इस फारबिसगंज से कोई गंगा निकलनी चाहिए. मेरे सीने में न सही तेरे सीने में ही सही कहीं न कहीं आग लेकिन जलनी चाहिए. सिर्फ हंगामा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी ये कोशिश है कि बिहार की सूरत बदलनी चाहिए. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर विमल सिंह, मनोज झा, वीणा देवी, प्रयाग पासवान, अभिषेक सिंह, रघुनंदन साह, जितेंद्र कुमार, उद्यानंद मंडल व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version