हेमामालिनी को नहीं देखने का हुआ मलाल

हेमामालिनी को नहीं देखने का हुआ मलाल समर्थकों का उत्साह बदल गया आक्रोश में फोटो: 7 -सभा स्थल पर मायूस बैठी बुजुर्ग.प्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित कलावती डिग्री कॉलेज परिसर में गुरुवार को भाजपा सांसद हेमा मालिनी की चुनावी सभा स्थगित होने से समर्थकों में मायूसी छा गयी. हेमा मालिनी को देखने व सुनने को लेकर समर्थकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:08 PM

हेमामालिनी को नहीं देखने का हुआ मलाल समर्थकों का उत्साह बदल गया आक्रोश में फोटो: 7 -सभा स्थल पर मायूस बैठी बुजुर्ग.प्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित कलावती डिग्री कॉलेज परिसर में गुरुवार को भाजपा सांसद हेमा मालिनी की चुनावी सभा स्थगित होने से समर्थकों में मायूसी छा गयी. हेमा मालिनी को देखने व सुनने को लेकर समर्थकों की भीड़ सभा स्थल पर उमड़ आयी थी. लेकिन दिन भर प्रतीक्षा में गुजर गया. बताया जाता है कि कुछ तकनीकी कारणों से सभा में हेमामालिनी शामिल नहीं हो पायी. कार्यक्रम को स्थगित किये जाने की सूचना मिलते ही लोगों का उत्साह आक्रोश में बदल गया. खासकर दिन भर टकटकी लगा कर आसमान की ओर देखने वाले बुजुर्गों में खासी नाराजगी देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version