टेंपो पलटने से एक की मौत
टेंपो पलटने से एक की मौत प्रतिनिधि, दिघलबैंकदिघलबैंक-बहादुरगंज मुख्य सड़क पर तुलसिया पुराना बाजार के समीप टेंपो पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो बहादुरगंज की ओर जा रहा था रास्ते में अचानक कुत्ता आ गया, जिसको बचाने के क्रम में टेंपो अनियंत्रित हो […]
टेंपो पलटने से एक की मौत प्रतिनिधि, दिघलबैंकदिघलबैंक-बहादुरगंज मुख्य सड़क पर तुलसिया पुराना बाजार के समीप टेंपो पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो बहादुरगंज की ओर जा रहा था रास्ते में अचानक कुत्ता आ गया, जिसको बचाने के क्रम में टेंपो अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे पलट गया. टेंपो पर सवार मो मैइनुल हक पिता इमाम हुसैन ग्राम श्रीपुर दोगिरजा निवासी को गंभीर चोटें आयी. लोगों ने उसे इलाज के लिए टप्पू हॉस्पिटल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मैइनुल हक अपने बेटा को ढूंढ़ने बहादुरगंज जा रहा था कि रास्ते में हुई दुर्घटना में उसकी खुद ही जान चली गयी.