राज्य महादलित आयोग के सदस्य पर चुनाव प्रचार करने का आरोप भाजपा प्रत्याशी ने कहा आचार संहिता का हुआ उल्लंघन फोटो: 8 -भाजपा प्रत्याशी के समक्ष कान पकड़े महादलित आयोग के सदस्य.प्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित लाल जी उच्च विद्यालय के समीप गुरुवार को राज्य महादलित आयोग के सदस्य द्वारा एक राजनीतिक दल के पक्ष में चुनाव प्रचार किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले को लेकर मुख्यालय में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. भाजपा प्रत्याशी रामजी दास ऋषिदेव ने कहा कि राज्य महादलित आयोग के सदस्य संजय राम एक राजनीतिक दल के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए संजय राम को चारों ओर से घेर लिया था. श्री ऋषिदेव ने कहा कि मौके पर संजय राम ने अपनी गलती स्वीकार की. उन्होंने कहा कि राज्य महादलित आयोग के सदस्य द्वारा चुनाव प्रचार किया जाना आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. श्री ऋषिदेव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महादलित आयोग के सदस्यों द्वारा चुनाव प्रचार करवाये जाने का आरोप लगाया. वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश राय उर्फ पुतुल राय ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी राम जी दास ऋषिदेव द्वारा जदयू कार्यकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है. राज्य महादलित आयोग के सदस्य द्वारा चुनाव प्रचार किये जाने के आरोप को उन्होंने गलत बताया. बहरहाल, इस घटना को लेकर दोनों राजनीतिक दल के लोगों द्वारा अलग-अलग बातें कही जा रही है.
राज्य महादलित आयोग के सदस्य पर चुनाव प्रचार करने का आरोप
राज्य महादलित आयोग के सदस्य पर चुनाव प्रचार करने का आरोप भाजपा प्रत्याशी ने कहा आचार संहिता का हुआ उल्लंघन फोटो: 8 -भाजपा प्रत्याशी के समक्ष कान पकड़े महादलित आयोग के सदस्य.प्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित लाल जी उच्च विद्यालय के समीप गुरुवार को राज्य महादलित आयोग के सदस्य द्वारा एक राजनीतिक दल के पक्ष में चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement