मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आयुक्त ने किया आह्वान
मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आयुक्त ने किया आह्वान फोटो 29 केएसएन 17रैली के पूर्व संबोधित करते पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार.किशनगंज. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार ने पुलिस लाइन से बाइक रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. स्थानीय उत्तरपाली स्थित पुलिस […]
मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आयुक्त ने किया आह्वान फोटो 29 केएसएन 17रैली के पूर्व संबोधित करते पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार.किशनगंज. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार ने पुलिस लाइन से बाइक रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. स्थानीय उत्तरपाली स्थित पुलिस लाइन से रैली निकलने से पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि अब तक तीन फेज में हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया प्रमंडल में विगत विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक 67 प्रतिशत वोटिंग कटिहार में हुआ था और दूसरे स्थान पर किशनगंज था. उन्होंने अपील किया कि कम से कम 75 प्रतिशत मतदान करना है. बाइक रैली में शामिल लगभग 200 बाइक सवारों ने पूरा नगर भ्रमण किया. इस मौके पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एसपी राजीव रंजन, डीडीसी संजय कुमार, अपर निर्वाचन पदाधिकारी भरत भूषण, नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन, डीपीआरओ मनीष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.