पुराने कांग्रेसियों की कमी खली
पुराने कांग्रेसियों की कमी खली फोटो 29 केएसएन 26, जिप सदस्य इमरान आलम से मिलते राहुल गांधी.प्रतिनिधि, किशनगंजराहुल गांधी की सभा के दौरान कांग्रेस दो भागों में विभाजित नजर आयी. श्री गांधी के सभा स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरते ही जहां कांग्रेस नेता दल के सदस्यों ने उन्हें सलामी दी. वहीं पुराने कांग्रेसियों को […]
पुराने कांग्रेसियों की कमी खली फोटो 29 केएसएन 26, जिप सदस्य इमरान आलम से मिलते राहुल गांधी.प्रतिनिधि, किशनगंजराहुल गांधी की सभा के दौरान कांग्रेस दो भागों में विभाजित नजर आयी. श्री गांधी के सभा स्थल पर बने हेलीपैड पर उतरते ही जहां कांग्रेस नेता दल के सदस्यों ने उन्हें सलामी दी. वहीं पुराने कांग्रेसियों को मंच पर उपस्थित न देख श्री गांधी बिफर पड़े. हालांकि मौके पर उपस्थित गुलाम नबी आजाद ने मामले को संभाल लिया. परंतु इसका असर राहुल गांधी के चेहरे पर भाषण के दौरान भी दिखा. यही कारण है कि श्री गांधी चंद मिनट के भाषण के बाद ही जहां विदा हो लिए वहीं सूबे के दिग्गज कांग्रेसियों को माइक संभालने का मौका तक नहीं मिला और भाषण के लिए तैयार की गयी परची उनके पॉकेट में धरी की धरी रह गयी.