पार्टी का बैनर व पोस्टर लदा वाहन जब्त

पार्टी का बैनर व पोस्टर लदा वाहन जब्त प्रतिनिधि, सिकटी सघन वाहन चेकिंग के दौरान बैनर पोस्टर, सीडी कैसेट, टी शर्ट से लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया गया. साथ ही उस पर सवार तीन व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि आवश्यक पूछताछ के बाद हिरासत में लिये गये लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:55 PM

पार्टी का बैनर व पोस्टर लदा वाहन जब्त प्रतिनिधि, सिकटी सघन वाहन चेकिंग के दौरान बैनर पोस्टर, सीडी कैसेट, टी शर्ट से लदे एक पिकअप वैन को जब्त किया गया. साथ ही उस पर सवार तीन व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि आवश्यक पूछताछ के बाद हिरासत में लिये गये लोगों को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया. सिकटी थाना क्षेत्र के पहाड़ा चौक पर कल्याण पदाधिकारी सह सेक्टर मजिस्ट्रेट दीपक कुमार चौधरी व सिकटी थाना पुलिस के एएसआइ जगरनाथ राम व दिनेश चंद्र मिश्रा स दल बल वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पिकअप वैन बीआर 10 जी 7889 जी को रोका तथा उसकी तलाशी ली. जिसमें एक खास पार्टी का बैनर, पोस्टर, सीडी कैसेट व टी-शर्ट लोड था पूछताछ करने पर इस सामान की समुचित जानकारी गाड़ी में उपस्थित लोगों द्वारा नहीं दिया जा सका. जिसे जब्त कर सिकटी थाना लाया गया. वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट दीपक कुमार चौधरी के आवेदन पर सिकटी थाना कांड संख्या 121/15 की धारा 188, 121 एच व 127 आरपी एक्ट 1951 के तहत मामला दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version