27-प्रातिनिधि, फारबिसगंज स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों व परिवहन विभाग की टीम में शामिल पदाधिकारियों ने सोमवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारियों ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर गहन वाहन चेकिंग अभियान चला कर सड़क के किनारे यत्र तत्र बाइक सहित अन्य वाहनों को खड़ा कर सड़क को अतिक्रमण कर सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न करने वाले शहर के सड़कों पर यातायात नियमों का अनदेखी कर बे तरतीब व लापरवाही से बाइक व अन्य वाहनों को चलाने वाले बाइक व वाहन चालकों का चलान काटा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार व सोमवार दोनों दिन मिलाकर कुल 58 हजार रुपये वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है