बिहार की धरती का होगा अलग स्वरूप: उमा भारती

बिहार की धरती का होगा अलग स्वरूप: उमा भारती रानीगंज में किया चुनावी सभा को संबोधित नीतीश कुमार कभी नहीं बनेंगे मुख्यमंत्रीदुनिया में भारत की छवि को कर रहे हैं खराब फोटो: 4 -सभा को संबोधित करतीं मंत्री उमा भारती.फोटो:5- मंच पर उपस्थित उमा भारती, अश्विनी चौबे व रानीगंज के विधानसभा प्रत्याशी.प्रतिनिधि, रानीगंजएक लाख पचास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

बिहार की धरती का होगा अलग स्वरूप: उमा भारती रानीगंज में किया चुनावी सभा को संबोधित नीतीश कुमार कभी नहीं बनेंगे मुख्यमंत्रीदुनिया में भारत की छवि को कर रहे हैं खराब फोटो: 4 -सभा को संबोधित करतीं मंत्री उमा भारती.फोटो:5- मंच पर उपस्थित उमा भारती, अश्विनी चौबे व रानीगंज के विधानसभा प्रत्याशी.प्रतिनिधि, रानीगंजएक लाख पचास हजार करोड़ रुपये बिहार की धरती पर आयेगा तो यहां की धरती जगमगायेगी. बिहार की धरती का अलग रूप होगा. उक्त बातें शुक्रवार को मुख्यालय स्थित कलावती डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारत के जल संसाधन ,नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने कही. उन्होंने गुरुवार को हेमा मालिनी की सभा स्थगित होने को गलत कोऑर्डिनेशन का नतीजा बताते हुए कहा कि हेमा मालिनी फिल्मी हीरोइन हैं और मैं हिंदुस्तान की राजनीति की असली हीरोइन हूं. श्री मती भारती ने कहा कि 2005 में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी. अब 2015 में घोषणा करती हूं कि नीतीश कुमार अब कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. चूहा व शेर की कहानी को बताते हुए उन्होंने कहा कि चूहा से शेर बना सकते हैं, तो पुन: शेर को चूहा बनाया जा सकता है. नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि चौबे चले थे छब्बे बनने-दूबे बन कर रह गये. उमा भारती ने कहा कि पुरस्कार लौटाने वाले बिहार का माहौल खराब करने में लगे हैं. ये मोदी की छवि नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भारत की छवि खराब करने में लगे हैं. इन सारी घटनाओं से पाकिस्तान का हौसला बढ़ रहा है. क्योंकि पाकिस्तान को आज दुनिया में किसी से डर है, तो वो नरेंद्र दामोदर दास मोदी से है. इसलिए बिहार के चुनाव को प्रभावित करने की चेष्टा हो रही है. उमा भारती ने घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी. बिहार विकास के मामले में गुजरात के साथ खड़ा होगा. वहीं पूर्व मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि सरकार बनाना नहीं बिहार का विकास करना मकसद है. दो तिहाई बहुमत से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने इस चुनाव को विकास बनाम विनाश की लड़ाई कहा. मौके पर भाजपा प्रत्याशी रामजी दास ऋषिदेव व मंडल अध्यक्ष कलानंद सिंह सहित अन्य नेताओं ने सभा के माध्यम से भाजपा को वोट देने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version