भ्रष्टाचार से खोखला हो रहा देश

एसएसबी सिविल विंग व एसएसबी दिघलबैंक डी कंपनी के संयुक्त प्रयास से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघलबैंक में विजिलेंस अवेयरनेस कार्यक्रम का किया गया आयोजन दिघलबैंक: देश में लगातार बढ़ रही भ्रष्टाचार की समस्या से बचने व उससे लड़ने को लेकर आम जन मानस में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से सोमवार को एसएसबी सिविल विंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 1:26 AM

एसएसबी सिविल विंग व एसएसबी दिघलबैंक डी कंपनी के संयुक्त प्रयास से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघलबैंक में विजिलेंस अवेयरनेस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

दिघलबैंक: देश में लगातार बढ़ रही भ्रष्टाचार की समस्या से बचने व उससे लड़ने को लेकर आम जन मानस में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से सोमवार को एसएसबी सिविल विंग व एसएसबी दिघलबैंक डी कंपनी के संयुक्त प्रयास से उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघलबैंक में विजिलेंस एवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नादिर आलम ने की तथा कहा कि भ्रष्टाचार एक दीमक बन कर हमारे समाज व राष्ट्र को खोखला कर रहा है. अगर समय रहते हम इस सस्या को समाप्त नहीं करते हैं तो आने वाली भावी पीढ़ी को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. वहीं डी कंपनी प्रभारी इंस्पेक्टर डीआर मीना ने उपस्थित लोगों एवं विद्यालय के छात्र-छात्रओं को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार रूपी इस कैंसर से पहले हमे खुद लड़ना होगा तथा लोगों में जागरूकता पैदा करना होगा कि किसी को भ्रष्टाचार करते एवं करवाते हुए पाये तो तुरंत संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दे. वहीं स्थानीय मुखिया राम प्रसाद सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम हमें खुद में बदलाव लाना होगा. तभी समाज को बदला जा सकता है. उन्होंने इस तरह के समाज के हित के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एसएसबी को साधुवाद दिया. वहीं स्कूली बच्चों को भ्रष्टाचार से जागरूकता के लिए शपथ भी दिलायी गयी. जिसके बाद बच्चों ने भ्रष्टाचार के विरोध में प्रभात फेरी भी निकाली जो नया बाजार एवं पुराना बाजार दिघलबैंक का भ्रमण कर वापस लौटी.

इस अवसर पर सिविल विंग के निवास मीना, रमेश कुमार, विमल चक्रवर्ती, प्रकाश चौधरी, सुरेंद्र कुमार मौर्य, उप मुखिया शब्बीर आलम, विद्यालय के प्रधान दिलीप सिंह, घनश्याम सिंह, अंजुम चौधरी, अनुपम बंदना, आरती देवी, रंजीत कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version