छात्र गायब, मां ने दर्ज करायी अपहरण की प्राथमिकी
छात्र गायब, मां ने दर्ज करायी अपहरण की प्राथमिकी किशनगंज. आपसी रंजिश के दौरान मैट्रिक के छात्र का अपहरण कर लेने की घटना प्रकाश में आते ही शहर में सनसनी फैल गयी. मामले का खुलासा शुक्रवार को उस वक्त हुआ जब पीड़ित छात्र की मां शुक्रवार को उससे मिलने स्थानीय कजलामनी स्थित उसके भाड़े के […]
छात्र गायब, मां ने दर्ज करायी अपहरण की प्राथमिकी किशनगंज. आपसी रंजिश के दौरान मैट्रिक के छात्र का अपहरण कर लेने की घटना प्रकाश में आते ही शहर में सनसनी फैल गयी. मामले का खुलासा शुक्रवार को उस वक्त हुआ जब पीड़ित छात्र की मां शुक्रवार को उससे मिलने स्थानीय कजलामनी स्थित उसके भाड़े के मकान में पहुंची. परंतु उसका पुत्र गायब था व उसके सारे सामान. यह दृश्य देख जिले के दिघलबैंक प्रखंड के पिपला ग्राम निवासी मां कल्पना गोस्वामी पिता जय कुमार गोस्वामी के होश उड़ गये. वह फौरन स्थानीय थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. अपनी लिखित शिकायत में कल्पना गोस्वामी ने पिपला ग्राम में अपने पड़ोस में ही रहने वाले महेंद्र गोस्वामी व उनके पुत्र जितेंद्र गोस्वामी के खिलाफ पूर्व से चले आ रहे आपसी रंजिश को ले बेटे को गायब कर देने का आरोप लगाया. कल्पना गोस्वामी ने बताया कि उनका पुत्र सुमन कुमार गोस्वामी आरोपी जितेंद्र गोस्वामी के साथ कजलामनी स्थित मिथुन कुमार पासवान के मकान में विगत 10 वर्षों से रह रहा था तथा पढ़ाई कर रहा था. परंतु विगत दिनों उनका आरोपी के परिवार के संग विवाद हो गया था और विवाद के बाद से ही उनका पुत्र गायब हो गया था. इधर कल्पना गोस्वामी के लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 434/15 दर्ज कर पुलिस अपहृत छात्र की बरामदगी में जुट गयी है.