22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ देंगे पोलिंग पार्टियों के पहुंचने की जानकारी

बीडीओ देंगे पोलिंग पार्टियों के पहुंचने की जानकारीसमीक्षा बैठक में डीएम ने आरओ व अन्य अधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण निर्देश, कहामतदान के दिन सभी निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे अपने अपने क्षेत्रों मेंचार बजे सुबह प्रस्थान कर जायेंगे जोनल, सुपर जोनल व अन्य अधिकारीफोटो-11-अधिकारियों के साथ समीक्षा करते डीएम. प्रतिनिधि, अररियागुरुवार की देर शाम आयोजित बैठक में […]

बीडीओ देंगे पोलिंग पार्टियों के पहुंचने की जानकारीसमीक्षा बैठक में डीएम ने आरओ व अन्य अधिकारियों को दिये महत्वपूर्ण निर्देश, कहामतदान के दिन सभी निर्वाची पदाधिकारी रहेंगे अपने अपने क्षेत्रों मेंचार बजे सुबह प्रस्थान कर जायेंगे जोनल, सुपर जोनल व अन्य अधिकारीफोटो-11-अधिकारियों के साथ समीक्षा करते डीएम. प्रतिनिधि, अररियागुरुवार की देर शाम आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने जहां चुनाव तैयारियों की समीक्षा की. वहीं निर्वाची पदाधिकारियों, बीडीओ व अन्य अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना बीडीओ की जिम्मेदारी है कि पोलिंग पार्टियां अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जायें. उनके पहुंचने की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देनी होगी. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीएम की गोपनीय प्रशाखा में हुई बैठक में चुनावी तैयारियों पर डीएम हिमांशु शर्मा ने कुल मिला कर संतोष जताया. बीडीओ को निर्देश दिया गया कि तीन नवंबर को मतदान कर्मियों को रवाना करने के बाद चार नवंबर को बीडीओ पोलिंग पार्टियों के निर्धारित मतदान केंद्रों तक पहुंचे की भी जानकारी लेंगे. यह जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष को भेजी जानी है. सेक्टर पदाधिकारी भी पोलिंग पार्टियों के पहुंचने की मॉनीटरिंग करेंगे.डीएम के निर्देश के मुताबिक मतदान के दिन पांच नवंबर को चार बजे सुबह ही बीडीओ, जोनल, सुपर जोनल व सेक्टर पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के लिए रवाना हो जाना है. सभी निर्वाची पदाधिकारी भी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए रवाना हो जायेंगे. बताया गया कि बैठक में डीएम ने मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता, मतदान कर्मियों के मानदेय वितरण, वाहन उपलब्धता, मतदान केंद्रों पर रोशनी व्यवस्था व मतदाता परची वितरण की समीक्षा करते हुए कार्य की प्रगति पर संतोष जताया. बैठक में डीडीसी अरशद अजीज, एडीएम अमोद कुमार शरण, एसडीओ संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार शाही सहित निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, बीडीओ व सीओ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.छह विधान सभा क्षेत्रों को बांटा गया है 13 सुपर जोन मेंप्रतिनिधि, अररियाजिले के छह विधान सभा क्षेत्रों में पांच नवंबर को होने वाले मतदान की सभी प्रशासनिक तैयारियां कमोबेश पूरी कर ली गयी है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए जिले के छह विधान सभा क्षेत्रों को 13 सुपर जोन में बांट कर अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सुपर जोन के भीतर कुल 30 जोन व 139 सेक्टर बनाये गये हैं. नरपतगंज विधान सभा क्षेत्र को दो सुपर जोन, छह जोन व 21 सेक्टर में बांटा गया है. रानीगंज को दो सुपर जोन के अलावा चार जोन व 26 सेक्टर में बांटा गया है, जबकि फारबिसंगज विधान सभा क्षेत्र में तीन सुपर जोन, छह जोन व 26 सेक्टर बनाया गया है.इसी प्रकार अररिया को दो सुपर व पांच जोन के साथ साथ 24 सेक्टर में बांटा गया है. जोकीहाट में दो सुपर जोन, तीन जोन व 22 सेक्टर व सिकटी विधान सभा में दो सुपर जोन, छह जोन व 20 सेक्टर बनाये गये हैं. तैयारी-सुपर जोन®13, जोन® 30, सेक्टर®139विधान सभा क्षेत्र®सुपर जोन®जोन®सेक्टरनरपतगंज®®02®®06®21रानीगंज®®02®®04®26फारबिसगंज®®03®®06®26अररिया®®02®®05®24जोकीहाट®®02®®03®22सिकटी®®02®®06®20प्रशिक्षण 31 अक्तूबर व सात नवंबर कोअररिया. विधान सभा चुनाव के बाद मतगणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण 31 अक्तूबर व सात नवंबर को आयोजित किया जायेगा. जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना पर्यवेक्षकों व सहायक पर्यवेक्षकों को उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण में इवीएम संचालन व वीवीपैट की तकनीकी जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण 31 अक्तूबर के बाद फिर सात नवंबर को दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें