25 कार्टून बीयर के साथ एक गिरफ्तार
25 कार्टून बीयर के साथ एक गिरफ्तार फोटो 30 केएसएन 13 जब्त बीयर के साथ गिरफ्तार युवक.किशनगंज. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को 25 कार्टून बंगाल से लाये जा गये बीयर के साथ गिरफ्तार किया है. चुनाव के मद्देनजर जारी ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में मिली सफलता से विभाग […]
25 कार्टून बीयर के साथ एक गिरफ्तार फोटो 30 केएसएन 13 जब्त बीयर के साथ गिरफ्तार युवक.किशनगंज. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को 25 कार्टून बंगाल से लाये जा गये बीयर के साथ गिरफ्तार किया है. चुनाव के मद्देनजर जारी ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में मिली सफलता से विभाग उत्साहित है. उत्पाद अवर निरीक्षक ललन प्रसाद ने कहा कि सूचना मिली थी कि बंगाल के पांजीपाड़ा से एक युवक 300 बोतल बीयर लेकर बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाला है. सूचना मिलते ही उत्पाद टीम एनएच पर नजर बनाये हुए थी. गिरफ्तार युवक पांजीपाड़ा निवासी भुट्टो राम ने कहा कि मेसर्स हरेंद्र कुमार गुप्ता के शराब भट्ठी से माल लेकर रेल गुमटी के पास पहुंचने को कहा गया था. उन्होंने कहा कि भेजने वाला भट्ठी मालिक श्री गुप्ता ने किशनगंज में किसे देना है यह नहीं बताया था. उसने कहा कि जैसे ही पहुंचा कि पुलिस ने घेर लिया. उत्पाद अवर निरीक्षक ने बतलाया कि बंगाल से शराब की खेप किशनगंज आने की सूचना मिलती रहती है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर दो दिन शराब की दुकाने बंद रहेगी और चुनाव में शराब बांट कर मतदाता को प्रभावित करने की संभावना को देखते हुए बंगाल से शराब लाकर स्टॉक करने का मामला भी सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है.