छह किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार
छह किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार एसएसबी 56 बटालियन बथनाहा को मिली सफलतानगर थाना अररिया में मामला दर्ज फोटो:19-गांजा के साथ गिरफ्तार तस्कर. प्रतिनिधि, अररिया एसएसबी 56वीं बटालियन ने गुप्त सूचना पर अररिया आरएस ओपी क्षेत्र हडि़याबारा टॉल प्लाजा के समीप एक किराना दुकान में छापामारी कर छह किलो गांजा बरामद किया. मौके […]
छह किलो गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार एसएसबी 56 बटालियन बथनाहा को मिली सफलतानगर थाना अररिया में मामला दर्ज फोटो:19-गांजा के साथ गिरफ्तार तस्कर. प्रतिनिधि, अररिया एसएसबी 56वीं बटालियन ने गुप्त सूचना पर अररिया आरएस ओपी क्षेत्र हडि़याबारा टॉल प्लाजा के समीप एक किराना दुकान में छापामारी कर छह किलो गांजा बरामद किया. मौके पर दुकानदार मो तनवीर पिता मो अबुल को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत सहायक सेनानायक नवीन कुमार के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जानकारी अनुसार एसएसबी 56वीं बटालियन के सर्च पार्टी को सूचना मिली कि एनएच 57 टॉल प्लाजा अररिया के समीप एक किराना दुकानदार अवैध तौर पर गांजा का कारोबार करता है. बुधवार को एक जवान ने 10 किलो गांजा का डील तनवीर से किया. उसने छह किलो गांजा देने की बात कही. घात लगाये एसएसबी जवान व सहायक सेनानायक नवीन कुमार ने तत्क्षण छापामारी कर छह किलो गांजा बरामद करते हुए आरोपी तनवीर को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिकी के मुताबिक स्थिति बिगड़ती देख तनवीर को बुधवार की शाम कैंप बथनाहा ले जाकर गहन पूछताछ की गयी. छापामारी में सामान्य सिपाही मो असलम, निरंजन, गगन दीप, गुरु दीप, बृजेश कुमार गुप्ता, धर्मवीर शामिल थे. बताना लाजिमी होगा कि कुछ दिनों पूर्व नगर थाना पुलिस ने भी छापामारी किया था. तब तनवीर की दुकान से गांजा बरामद नहीं हो पायी थी.