पुण्य तिथि पर याद किये गये पूर्व प्राचार्य
पुण्य तिथि पर याद किये गये पूर्व प्राचार्य किशनगंज. शुक्रवार को भूतपूर्व प्राचार्य स्व राजीव प्रसाद, व्याख्याता स्व विजिता प्रसाद पुत्र शौर्य प्रसाद एवं पुत्री कुमारी दीक्षा की पुण्यतिथि महाविद्यालय के सचिव अनिल कुमार आर्य की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर उनके दिवंगत आत्मा की शांति के […]
पुण्य तिथि पर याद किये गये पूर्व प्राचार्य किशनगंज. शुक्रवार को भूतपूर्व प्राचार्य स्व राजीव प्रसाद, व्याख्याता स्व विजिता प्रसाद पुत्र शौर्य प्रसाद एवं पुत्री कुमारी दीक्षा की पुण्यतिथि महाविद्यालय के सचिव अनिल कुमार आर्य की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर उनके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. डा विष्णु कुमार नायक प्रधानाचार्य ने उनके कार्यों का स्मरण करते हुए महाविद्यालय के विकास में योगदान के महत्व को बताया. इस अवसर पर प्राचार्य कुमारी प्रियंका, डा लिपी मोदी, प्रो नंद किशोर पोद्दार, प्रो सुनील कुमार सिंह, प्रो ललित प्रसाद सिंह, प्रो सुबोध कुमार, प्रो आदित्य कुमार साहा, प्रो बबीता साहा, सोनेका साहा, प्रो आशहुल होदा, प्रो सुभाष कुमार मोदी, मुन्ना साहा, बाबु लाल, नौशाद आलम, संजीव मंडल, पूनम कुमारी, राजमती सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थी.