शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण, अपहर्ता गिरफ्तार
शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण, अपहर्ता गिरफ्तार प्रतिनिधि, कुर्साकांटाथाना क्षेत्र के घाट चिकनी नया टोला वार्ड संख्या 14 में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. अपहृता के पिता योगेंद्र मुखिया ने आवेदन देकर अपने पुत्री के अपहरण किये जाने को लेकर गांव के ही सखीचंद्र मुखिया को […]
शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण, अपहर्ता गिरफ्तार प्रतिनिधि, कुर्साकांटाथाना क्षेत्र के घाट चिकनी नया टोला वार्ड संख्या 14 में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. अपहृता के पिता योगेंद्र मुखिया ने आवेदन देकर अपने पुत्री के अपहरण किये जाने को लेकर गांव के ही सखीचंद्र मुखिया को आरोपी बनाया है. आवेदन के आधार पर कुर्साकांटा थाना में मंगलवार को कांड संख्या 134/15 दर्ज किया गया. आवेदन में अपहृता के पिता योगेंद्र मुखिया ने कहा है कि गांव के ही पूर्व से शादीशुदा व दो बच्चों के पिता सखीचंद मुखिया ने उनकी पुत्री 11 वर्षीय खुशबू कुमारी का अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ता 35 वर्षीय शंभु मुखिया की शादी 15 वर्ष पूर्व हुई है तथा वह दो बच्चों का पिता है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आयी थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपहरणकर्ता शंभु मुखिया व अपहृत खुशबू अपने घर पर है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्री आजाद गुरुवार की रात स दल बल शंभु मुखिया व अपहृता को घर से गिरफ्तार कर थाना लाया. जिसे शुक्रवार को 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.