कैदियों पर प्रशासन की नजर
कैदियों पर प्रशासन की नजरकिशनगंज. आगामी 5 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष वच शांतिपूर्ण संपन्न कराने में स्थानीय प्रशासन कोई कोर कसर बांकी नहीं रख रहा है. जिले की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ स्थानीय मंडल कारा में बंद कैदियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. इस संबंध […]
कैदियों पर प्रशासन की नजरकिशनगंज. आगामी 5 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष वच शांतिपूर्ण संपन्न कराने में स्थानीय प्रशासन कोई कोर कसर बांकी नहीं रख रहा है. जिले की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ स्थानीय मंडल कारा में बंद कैदियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर हाल के दिनों में स्थानीय मंडल कारा में दो बार छापेमारी की जा चुकी है. परंतु किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुए है. उन्होंने कहा कि किशनगंज सूबे के अन्य जिलों की अपेक्षा काफी शांत है. गंगा जमुनी तहजीब के कण कण में समाये रहने के कारण यहां अपराध का ग्राफ भी काफी कम है. नतीजतन खूंखार अपराधी भी यहां अपनी पैर नहीं जमा पाते है. वहीं प्रशासनिक सख्ती के कारण भी अपराधी अपराध करने से पूर्व कई बार सोचने को मजबूर हो जाते है. श्री रंजन ने बताया कि स्थानीय मंडल कारा में भी चुनाव को प्रभावित करने वाले कैदियों की संख्या न के बराबर है. इसके बावजूद उनकी हर गतिविधि के साथ साथ उनसे मिलने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है.