एकता दौड़ में सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने लगायी दौड़
एकता दौड़ में सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने लगायी दौड़ फोटो 31 केएसएन 11,12रेस में शामिल बीएसएफ सेंट्रल स्कूल के छात्र-छात्रा प्रतिनिधि, किशनगंज लौह पुररुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि के मौके पर बीएसएफ सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य एनपी यादव ने ‘रन फार यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर पांच से अधिक […]
एकता दौड़ में सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने लगायी दौड़ फोटो 31 केएसएन 11,12रेस में शामिल बीएसएफ सेंट्रल स्कूल के छात्र-छात्रा प्रतिनिधि, किशनगंज लौह पुररुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि के मौके पर बीएसएफ सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य एनपी यादव ने ‘रन फार यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर पांच से अधिक छात्र-छात्राओं ने बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय से रेस की शुरुआत की. रेस में शामिल प्राचार्य के अलावे शिक्षक-शिक्षिकाएं डीआईजी क्वार्टर होते हुए ऑफिसर मेस और मुख्य द्वार होते वापस विद्यालय परिसर पहुंचे. इससे पूर्व प्राचार्य एनपी यादव ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ पटेल ने न सिर्फ अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी बल्कि मौजूदा हिन्दुस्तान उन्हीं की देन है. उन्होंने कहा कि एकता के लिए सरदार पटेल ने अपना पूरा जीवन लगा दिया था. मौजूदा दौर पर हमलोग इस महान लौह पुरुष और उनके कार्य को याद कर राष्ट्रीय एकता को और सुदृढ़ करने का प्रयास करें. इस मौके पर शिक्षक आरसी पोद्दार, एसी प्रसाद, एन शरण, डीपी तिवारी, बी सिंह, एसके ईश्वर, संदीप कुमार, राघवेंद्र कुमार यादव, ललित प्रभा, कस्तूरी सरंग आदि शामिल थे.