ठाकुरगंज विधान सभा में विकास की बहेगी बयार : पूनम
ठाकुरगंज विधान सभा में विकास की बहेगी बयार : पूनम फोटो 31 केएसएन 9महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करती जना अधिकार पार्टी प्रत्याशी पूनम देवी व अन्य.प्रतिनिधि, दिघलबैंकजन अधिकार पार्टी के टिकट पर ठाकुरगंज विधानसभा से किस्मत आजमा रही पूनम देवी ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन पंचायतों का दौरा कर जनता से […]
ठाकुरगंज विधान सभा में विकास की बहेगी बयार : पूनम फोटो 31 केएसएन 9महिला कार्यकर्ताओं से बातचीत करती जना अधिकार पार्टी प्रत्याशी पूनम देवी व अन्य.प्रतिनिधि, दिघलबैंकजन अधिकार पार्टी के टिकट पर ठाकुरगंज विधानसभा से किस्मत आजमा रही पूनम देवी ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन पंचायतों का दौरा कर जनता से वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बस एक बार मुझे इलाके की खिदमत करने का अवसर दें मैं ठाकुरगंज एवं दिघलबैंक की तसवीर और तकदीर दोनों बदल दूंगी. हमारे नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का एक सपना है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े दबे कुचले, शोषित वर्ग को उसको उसका हक दिलाना, पूनम देवी ने रसिया, पौआखाली,छैतल, बेसरबाटी, पंचायतों में महिलाओं के साथ बैठक की तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं शोषण को बंद करने के लिए हॉकी और बॉल निशान पर बटन दबाने का अनुरोध किया तथा क्षेत्र के राजनीति पटल पर महिलाओं को आगे लाने एवं विधानसभा भेजने की अपील की. इस अवसर पर उनके साथ राजू सिंह, मनीष कुमार, कैलाश बाबा, अशोक कुमार साह, रंजीत ठाकुर, बबलू हेंब्रम, नादिर आलम, श्री प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.