मतदाता जागरूकता को ले सांस्कृतिक कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता को ले सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो 31 केएसएन 10नृत्य प्रस्तुत करते छात्रा प्रतिनिधि, किशनगंजमतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे कार्यक्रम स्वीप के तहत शनिवार को टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 8:46 PM

मतदाता जागरूकता को ले सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो 31 केएसएन 10नृत्य प्रस्तुत करते छात्रा प्रतिनिधि, किशनगंजमतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे कार्यक्रम स्वीप के तहत शनिवार को टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र की सामान्य प्रेक्षक कवल प्रित बरार एवं कई पदाधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित विषय पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से संदेश देना चाहा कि लोकतंत्र में मतदान एक आवश्यक कार्य है. सभी वैद्य मतदान अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक मजबूत सरकार चुनने में अपना योगदान दें. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आज भी आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर चारों विधानसभा के प्रेक्षक के अलावे डीईओ मो ग्यासुद्दीन, डीपीओ सर्व शिक्षा रवि कुमार, डीपीओ माध्यमिक उग्रेश प्रसाद मंउल, वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर, स्वीप के नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार, समन्वयक गौतम कुमार, कार्यक्रम के संयोजक केशव कुमार, के अलावे अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version