नि:शक्तों से मतदान करने की अपील
नि:शक्तों से मतदान करने की अपील फोटो 1 केएसएन 2नि:शक्तों को अपील पत्र देते नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ मनीष कुमार किशनगंज. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप के नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने नि:शक्ततों से मिल कर उन्हें मतदान में भाग लेने का अनुरोध किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिमेष कुमार पराशर द्वारा नि:शक्तों […]
नि:शक्तों से मतदान करने की अपील फोटो 1 केएसएन 2नि:शक्तों को अपील पत्र देते नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ मनीष कुमार किशनगंज. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप के नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने नि:शक्ततों से मिल कर उन्हें मतदान में भाग लेने का अनुरोध किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिमेष कुमार पराशर द्वारा नि:शक्तों के नाम जारी अपील पत्र की प्रति उन्हें सौंपी. उन्होंने नि:शक्तों से कहा कि आप मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान करेंगे. इसे अन्य सामान मतदाता को प्रेरणा मिलेगी और वे भी घर से निकल कर मतदान केंद्र पहुंचेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. डीएम के हवाले से मनीष कुमार ने उन्हें अपील पत्र देते हुए मौखिक रूप से ही मतदान करने जाने की अपील की. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अनिल यादव भी मौजूद थे.