पूरे बिहार में लाल झंडे का चल रहा है लाल लहर

फारबिसगंज : लाल झंडे के पार्टियों को एक जगह आने की जरूरत थी इसलिए सभी वामपंथी पार्टी एक जुट होकर पूरे बिहार में चुनाव लड़ रही है. पूरे बिहार में लाल झंडे का लाल लहर चल रहा है. उपरोक्त बातें स्थानीय द्विजेदनी मैदान में रविवार को सभा को संबोधित करते हुए पालित ब्यूरो सदस्य सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:22 PM

फारबिसगंज : लाल झंडे के पार्टियों को एक जगह आने की जरूरत थी इसलिए सभी वामपंथी पार्टी एक जुट होकर पूरे बिहार में चुनाव लड़ रही है. पूरे बिहार में लाल झंडे का लाल लहर चल रहा है. उपरोक्त बातें स्थानीय द्विजेदनी मैदान में रविवार को सभा को संबोधित करते हुए पालित ब्यूरो सदस्य सह भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड कविता कृष्णन ने अपने संबोधन में कही.

उन्होंने कहा कि न्याय व गरीबों के अधिकार के लिए फारबिसगंज में ही नहीं पूरे देश में वाम दलों ने लड़ाई लड़ी थी और लड़ती रहेगी. उन्होंने कहा कि न्याय का ढिंढोरा पीटने वाले लालू व नीतीश उस समय कहां थे जब फारबिसगंज में बियाडा अधिगृहित भूमि पर गरीबों के रास्ते के लिए गरीबों की जान खाकी ने ली थी. उन्होंने कहा कि फारबिसगंज को देश व दुनिया में दबंगता ही नहीं दबंगता के खिलाफ प्रतिरोध के लिए याद करती है.

नीतीश जी ने गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने का वायदा किया था नहीं दिया कहा सरकार के विकास का रोड गरीबों के गांव से नहीं गुजरता है गरीबों को उपेक्षित किया जाता है. शिक्षा स्वास्थ्य, वास, आवास, भोजन के नाम पर धोखा मिला लोगों को. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जब डेढ़ वर्ष पूर्व बिहार की जनता को महंगाई खत्म करने कर वायदा किया था, उसमें धोखा दिया.

आज गरीबों के थाली से प्याज और दाल महंगाई के कारण गायब हो गया है. नीतीश मोदी दोनों ने जनता को दिया है धोखा. उन्होंने कहा कि बिहार में मोदी जी की दाल नहीं गल रही है.

उन्होंने स्थानीय भाकपा माले प्रत्याशी मो नूरूल्लाह के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. इस मौके पर भाकपा माले के जिला मंत्री नवल किशोर, गेणा लाल महतो, गिरानंद पासवान, प्रत्याशी मो नूरूल्लाह, राम विलास यादव, दिवाकर, कमल राम,चंपा लाल मंडल, शिव नारायण सिंह यादव, आनंद ऋषिदेव, सुशील विश्वास सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version