क्षेत्र की भलाई के लिए मुशब्बीर को करें वोट : अखलाक
क्षेत्र की भलाई के लिए मुशब्बीर को करें वोट : अखलाक फोटो 2 केएसएन 7, सभा को संबोधित करते अखलाक अहमद व मंच पर मौजूद मुशब्बीर आलम व अन्य. प्रतिनिधि, टेढ़ागाछप्रखंड क्षेत्र के बीबीगंज हाइस्कूल मैदान में बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र केे जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी प्रो मुशब्बीर आलम के पक्ष में चुनावी सभा को […]
क्षेत्र की भलाई के लिए मुशब्बीर को करें वोट : अखलाक फोटो 2 केएसएन 7, सभा को संबोधित करते अखलाक अहमद व मंच पर मौजूद मुशब्बीर आलम व अन्य. प्रतिनिधि, टेढ़ागाछप्रखंड क्षेत्र के बीबीगंज हाइस्कूल मैदान में बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र केे जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी प्रो मुशब्बीर आलम के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के नेता अखलाक अहमद ने कहा कि बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से जो भी प्रत्याशी अब तक जीत कर विधायक बने हैं, उन्होंने सिर्फ ठगने का काम किया है. एनडीए व महागंठबंधन के नेताओं ने जाति व सांप्रदायिकता की बातों को हवा देकर सीमांचल के लोगों को ठगने का काम किया है. इन दिनों पार्टी के नेताओं ने मुसलिमों के विकास के बारे में कभी नहीं सोचा. जन अधिकार पार्टी के नेता श्री अहमद ने बताया कि जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी प्रो मुशब्बीर आलम के पक्ष में वोट डालने की अपील की. सभा को राष्ट्रीय नेता भगवान कुशवाहा ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल व नीतीश कुमार के 10 वर्षों के शासन में बिहार को राजनेताओं को सिर्फ गुमराह किया. श्री कुशवाहा ने कहा कि राज्य को विकसित व समृद्ध बनाने में बिहारी युवाओं का पसीना बहा है. हम ऐसा बिहार बनना चाहते है जहां लोग अपने बाल बच्चों व बूढ़े माता पिता के साथ रह कर पढ़ाई, कमाई और दवाई एक साथ कर सके. मौके पर प्रो जमील अख्तर, इकरामुल हक बागी, मामूम रजा, विजय झा, इमरान आलम, बंटी सिन्हा मौजूद थे.