भाजपा नफरत की दीवार खड़ी कर सत्ता हथियाना चाहती है : मीरा कुमार

भाजपा नफरत की दीवार खड़ी कर सत्ता हथियाना चाहती है : मीरा कुमार फोटो: मीरा कुमार प्रतिनिधि, अररिया बाढ़ से जूझते सीमांचल के किसान-मजदूरों के साहस को नमन करती लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार बोलीं की वर्तमान समय में मुल्क चौराहे पर खड़ा है. फैसला आपको करना है. भाजपा नफरत की दीवार खड़ी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:14 PM

भाजपा नफरत की दीवार खड़ी कर सत्ता हथियाना चाहती है : मीरा कुमार फोटो: मीरा कुमार प्रतिनिधि, अररिया बाढ़ से जूझते सीमांचल के किसान-मजदूरों के साहस को नमन करती लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार बोलीं की वर्तमान समय में मुल्क चौराहे पर खड़ा है. फैसला आपको करना है. भाजपा नफरत की दीवार खड़ी कर किसी तरह बिहार की सत्ता पर काबिज होना चाहती है. कांग्रेस का रास्ता अमन चैन व भाईचारगी का है. हरियाणा में दलितों के दो बच्चों की जलने से मौत हो गयी. भाजपा के एक मंत्री ने उन बच्चों को कुत्ता की संज्ञा दे दी. पूरा मुल्क शर्मसार हो गया. भाजपा मनुवादी सोच पर चलती है. फैसला आपके हाथ है. पूरे मुल्क की नजर बिहार के चुनाव पर है. उन्होंने महागंठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने की अपील की. वे बोली बच्चे हमारे देश के भविष्य है. मां अपने आंचल में रख कर संस्कार देती है. उन बच्चों को कुत्ता कहने वाले हरियाणा के मंत्री के शब्दों ने संवेदनाओं को झकझोर दिया है. दबे-कुचले, गरीबों के उत्थान के प्रति कांग्रेस हमेशा से सक्रिय रही है.

Next Article

Exit mobile version