9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री बन गये प्रचार मंत्री : मीसा भारती

प्रधानमंत्री बन गये प्रचार मंत्री : मीसा भारतीबेलसरा में चुनावी सभा को किया संबोधितविरोधियों के बहकावे में नहीं आने की अपील कीफोटो: 40 -सभा को संबोधित करतीं मीसा भारती.प्रतिनिधि, रानीगंजआज देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. युवा रोजगार के लिए भटक रहा है. महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी है. लेकिन देश के प्रधानमंत्री […]

प्रधानमंत्री बन गये प्रचार मंत्री : मीसा भारतीबेलसरा में चुनावी सभा को किया संबोधितविरोधियों के बहकावे में नहीं आने की अपील कीफोटो: 40 -सभा को संबोधित करतीं मीसा भारती.प्रतिनिधि, रानीगंजआज देश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं. युवा रोजगार के लिए भटक रहा है. महंगाई चरम सीमा पार कर चुकी है. लेकिन देश के प्रधानमंत्री को जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है. उक्त बातें सोमवार को राजद नेत्री मीसा भारती ने बेलसरा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने लोक सभा चुनाव के दौरान कई वादा किये थे. लेकिन आज तक एक भी वादा पूरा नहीं कर पाये. गरीब की थाली में महंगाई के कारण दाल नसीब नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आज कल प्रचार मंत्री बन कर रह गये हैं. नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो आदमी अपनी पत्नी का नहीं हुआ, वो बिहार का क्या होगा. श्री मति भारती ने महागंठबंधन के प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि यहां के उम्मीदवार गरीब हैं. वे गरीबी को अच्छी तरह से समझते हैं. उन्होंने कहा कि हम विकास की बात करते हैं. वो विनाश की बात करते हैं. विकास का मुद्दा लेकर आयी हूं. विरोधी तरह-तरह के चुनावी वादा करेंगे. लेकिन किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील समर्थकों से की. सभा की अध्यक्षता सुशील कुमार सिंह व संचालन रणवीर सिंह ने की. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राय उर्फ पुतुल राय, स्थानीय मुखिया सुनील कुमार सिंह, दुखमोचन यादव, अखिलेश यादव, रंजीत झा उर्फ भगवान झा व चंदन यादव सहित महागंठबंधन के अन्य नेताओं ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें