मुसलमान भाईयों को गुमराह करने में लगे हैं लालू-नीतीश : मनोज

मुसलमान भाईयों को गुमराह करने में लगे हैं लालू-नीतीश : मनोज फोटो 2 केएसएन 5जन सभा को संबोधित करते सांसद मनोज तिवारी व अन्य.प्रतिनिधि, टेढ़ागाछभाजपा के स्टार प्रचारक भोजपुरी सिने स्टार व सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सत्ता परिवर्तन से ही बिहार का विकास होगा. पिछले 25 सालों के हालात लोगों से छुपे नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 8:18 PM

मुसलमान भाईयों को गुमराह करने में लगे हैं लालू-नीतीश : मनोज फोटो 2 केएसएन 5जन सभा को संबोधित करते सांसद मनोज तिवारी व अन्य.प्रतिनिधि, टेढ़ागाछभाजपा के स्टार प्रचारक भोजपुरी सिने स्टार व सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सत्ता परिवर्तन से ही बिहार का विकास होगा. पिछले 25 सालों के हालात लोगों से छुपे नहीं है. बिहार आज संकट में है. लोग आहत है. इसी चुनाव में लोगों को संकट से छुटकारा मिलेगा. टेढ़ागाछ के टेकनी हाट मैदान में सोमवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अवध बिहारी के लिए चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हार से नीतीश हताश हैं वे बिहार को गर्त में धकेलना चाहते है. लंबे अरसे तक कांग्रेस, राजद व जदयू ने शासन किया. लेकिन बिहार को क्या मिला. लालू जी कहते है कि उन्हें गरीब वोट देंगे, तो गरीबों की स्थिति कब बदलेगी. अब गरीब उनकी नीति समझ गये है. काफी कम समय में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवायी में देश में विकास की गति में तेजी आयी है. कहा कि राज्य का विकास एनडीए ही कर सकती है. उन्होंने नीतीश-लालू का साथ छोड़ कर एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. वहीं नीतीश कुमार पर समाज को जात पात में बांटने व लालू पर चारा घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने युवाओं व महिलाओं से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी अवध बिहारी को जिताये. इस सभा का रामचरित्र निषाद, सम्राट चौधरी अवध बिहारी सिंह आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन लखन लाल पंडित ने किया.

Next Article

Exit mobile version