मुसलमानों पर अंगुली उठी तो पहली कुरबानी पप्पू की होगी : पप्पू यादव

मुसलमानों पर अंगुली उठी तो पहली कुरबानी पप्पू की होगी : पप्पू यादव फोटो 2 केएसएन 8ठाकुरगंज के चुरली में जन सभा को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव व अन्य.कुर्लीकोट. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि हमारे सभी प्रत्याशी जीत रहे है और हम सरकार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 8:18 PM

मुसलमानों पर अंगुली उठी तो पहली कुरबानी पप्पू की होगी : पप्पू यादव फोटो 2 केएसएन 8ठाकुरगंज के चुरली में जन सभा को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव व अन्य.कुर्लीकोट. जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि हमारे सभी प्रत्याशी जीत रहे है और हम सरकार में रहे तो किशनगंज जिले को पटना से भी सुंदर बनायेंगे. सीमांचल के इस किशनगंज जिले से मेरा नाता पुराना है. जब-जब किशनगंज में कोई जुल्म हुआ है, तो पप्पू यादव हमेशा आगे रहा है. श्री यादव सोमवार को प्रखंड के चुरली मैदान में आयोजित जनसभा में अपने प्रत्याशी पूनम देवी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री यादव ने कहा कि इस जिले में विकास नहीं के बराबर है. आज भी यहां की अधिकांश आबादी गरीबी से ऊपर नहीं उठ सकी है. उन्होंने कहा कि हमारी योजना है कि दो बीघा से कम जमीन वालों को हम खाद, बीज, सिंचाई के अलावे दस हजार रुपये किसानों को प्रतिमाह आमदनी हो इसके लिए एक गाय देंगे. उन्होंने कहा कि सामान्य व अनिवार्य शिक्षा देना हमारा मकसद है. इसके अलावे स्वास्थ्य सेवा ऐसी होगी कि गांव के लोगों को शहर जाने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि गांव गांव में रोगी जांच केंद्र खोला जायेगा. जिससे गरीब लोग जांच के नाम पर ठगी करने वालों से बच सकेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भ्रष्ट तंत्र, भ्रष्ट प्रशासन व भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों से है. जिसे हम जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. जनसभा को प्रत्याशी पूनम देवी, अरुण सिंह, मदन सिंह आदि ने भी संबोधित किया. टेढ़ागाछ प्रतिनिधि के अनुसार सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनी तो गरीबों का इलाज मुफ्त में होगा. बेरोजगारी को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए राज्य में ही उद्योग लगाये जायेंगे.चुनावी सभा में मौलाना खालिद अनवर, मासुम रजा, प्रो कैसर जमील अख्तर, आसिफ रहमान, कौशर रजा, जमील अहमद, हैदर आलम, डा हसनैन रजा आदि अपने विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version