23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में वाहन जांच के दौरान साढ़े दस लाख रुपये जब्त

जिले में वाहन जांच के दौरान साढ़े दस लाख रुपये जब्त फोटो:5-भाजपा के वाहन की जांच करती पुलिस फोटो-6- जब्त राशि के साथ थानाध्यक्ष व अन्य फोटो:7-भरगामा में जब्त रुपये प्रतिनिधि, अररियाजिले में तीन अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को वाहन जांच के दौरान साढ़े दस लाख रुपये जब्त किये गये. इनमें बाजार समिति के पास […]

जिले में वाहन जांच के दौरान साढ़े दस लाख रुपये जब्त फोटो:5-भाजपा के वाहन की जांच करती पुलिस फोटो-6- जब्त राशि के साथ थानाध्यक्ष व अन्य फोटो:7-भरगामा में जब्त रुपये प्रतिनिधि, अररियाजिले में तीन अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को वाहन जांच के दौरान साढ़े दस लाख रुपये जब्त किये गये. इनमें बाजार समिति के पास चार लाख 98 हजार रुपये, टॉल प्लाजा के समीप साढ़े तीन लाख रुपये व भरगामा में दो लाख रुपये जब्त किये गये. वाहन जांच के दौरान मंगलवार को मार्केटिंग यार्ड के समीप भाजपा व कांग्रेस का झंडा लगे दो वाहनों से पुलिस ने चार लाख 98 हजार रुपये बरामद किया. मौके पर दोनों चार पहिया वाहनों को भी जब्त किया गया. रुपये के साथ धराये भाजपा के सिकटी विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश राय व अररिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के भाई इरसादुर्रहमान को नगर थाना से जमानत लेने के बाद छोड़ा गया. जानकारी अनुसार दंडाधिकारी नुनु लाल चौधरी के साथ पुअनि पारितोष कुमार दास व प्रमोद कुमार अर्धसैनिक बलों के साथ मार्केटिंग यार्ड के समीप वाहन जांच कर रहे थे. इस क्रम में भाजपा का झंडा लगे स्काॅर्पियो बीआर 11 एच 9946 से जांच के दौरान दो लाख 98 हजार रुपये बरामद किया गया. इसी दौरान कांग्रेस का झंडा लगा बोलेरो संख्या बीआर एच 3346 भी मार्केटिंग यार्ड के समीप आया. इसकी जांच के दौरान वाहन में रखा दो लाख रुपये बरामद किया गया. वाहनों को जब्त कर नगर थाना लाया गया. बरामद रुपये की जब्ती सूची बनायी गयी. हिरासत में लिये गये भानु प्रकाश राय व इरसादुर्रहमान को जमानत पर छोड़ दिया गया. नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर दिया गया है. नियमानुसार हिरासत में लिये गये दो व्यक्ति को जमानत पर छोड़ा गया है. बरामद राशि व दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. इधर अररिया आरएस ओपी पुलिस ने मंगलवार को एनएच 57 पर हड़ियाबारा टॉल प्लाजा के समीप वाहन जांच के दौरान एक बाइक से तीन लाख 50 हजार रुपये बरामद किया. मौके पर पुलिस ने बाइक सवार शहनवाज पिता मो एकराम गांव डेहटी थाना पलासी को हिरासत में ले लिया. बाइक भी जब्त कर लिया गया. आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन जांच हो रही थी. इस बीच फारबिसगंज की ओर से आ रहे एक बाइक को हड़ियाबारा टॉल प्लाजा से पश्चिम रुकवा कर उसकी जांच की गयी, तो इस दौरान डिक्की में रखा तीन लाख पचास हजार रुपये बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक का कहना है कि हड़ियाबारा स्थित एक पेट्रोल पंप से राशि लेकर वह बैंक में जमा करने अररिया जा रहा था. भरगामा प्रतिनिधि के अनुसार, नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के राजद उम्मीदवार अनिल कुमार यादव के छोटे भाई अरुण कुमार यादव की कार से मंगलवार को भरगामा पुलिस ने अररिया-सुपौल एनएच 327इ पर रेशमलाल चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान दो लाख रुपये जब्त किया. भरगामा थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि अररिया-सुपौल स्टेट हाइवे पर रेशमलाल चौक के समीप वाहन चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान अरुण यादव की कार से पुलिस ने दो लाख रुपये जब्त किया. उन्होंने बताया कि जब्ती की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में पचास हजार से ज्यादा रुपये ले जाने पर पाबंदी है. इसके बाबजूद वाहन में दो लाख रुपये ले जाया जा रहा था. इधर अरुण यादव ने बताया कि भरगामा ऑटो सर्विस का दो लाख रुपये वे बैंक में जमा करने जा रहे थे. प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है. वाहन चेकिंग में एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट विजय कुमार, उड़नदस्ता टीम के अमरजीत कुमार, अनि चंदेश्वर राम समेत सीआरपीएपफ के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें