समाज को तोड़ने वालों से रहें सावधान : राजबब्बर
समाज को तोड़ने वालों से रहें सावधान : राजबब्बर फोटो 3 केएसएन 7मंचासीन राजब्बर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सभा को संबोधित करते जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी व अन्य प्रतिनिधि टेढ़ागाछ(किशनगंज)पांचवें व अंतिम चरण के मतदान के अंतिम दिन कांग्रेस के दो स्टार प्रचारकों ने चुनावी सभा की. टेढ़ागाछ हाइ स्कूल मैदान में फिल्मी अभिनेता सह सांसद […]
समाज को तोड़ने वालों से रहें सावधान : राजबब्बर फोटो 3 केएसएन 7मंचासीन राजब्बर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व सभा को संबोधित करते जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी व अन्य प्रतिनिधि टेढ़ागाछ(किशनगंज)पांचवें व अंतिम चरण के मतदान के अंतिम दिन कांग्रेस के दो स्टार प्रचारकों ने चुनावी सभा की. टेढ़ागाछ हाइ स्कूल मैदान में फिल्मी अभिनेता सह सांसद राज बब्बर ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मोदी के शासन काल में थाली से दाल गायब हो गयी है. भाजपा तोड़ने की राजनीति करती है जबकि महागंठबंधन जोड़ने की. उन्होंने कहा कि भाजपा देश में नफरत पैदा करना चाहती है. महागंठबंधन धर्मनिरपेक्षता के साथ सबों को साथ लेकर आगे चलता है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि महागंठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से जितायें. ताकि बिहार में सौहार्द व शांति बनी रही. मौके जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैदराबाद बाद छोड़कर हमारे किशनगंज की गंगा-जमुनी तहजीब को बिगाड़ने में लगे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहें. मौके पर काग्रेंस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, इजहार अशफी, जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम ने भी सभा को संबोधित किया.