पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा बलों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ
पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा बलों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ प्रतिनिधि किशनगंजपुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने मंगलवार को चुनावी ड्यूटी पर जा रहे पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बल के जवानों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. जवानों को संबोधित करते हुए श्री रंजन ने उन्हें मतदान के लिए बूथ आने वाले […]
पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा बलों को पढ़ाया कर्तव्य का पाठ प्रतिनिधि किशनगंजपुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने मंगलवार को चुनावी ड्यूटी पर जा रहे पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बल के जवानों को कर्तव्य का पाठ पढ़ाया. जवानों को संबोधित करते हुए श्री रंजन ने उन्हें मतदान के लिए बूथ आने वाले मतदाताओं के साथ शिष्टचार पूर्वक व्यवहार करने व वृद्ध, नि:शक्त एवं महिला मतदाताओं को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही चुनावी ड्यूटी के दौरान अपना पहचान पत्र व ड्यूटी सर्टिफिकेट भी साथ रखने व इवीएम की पूर्ण सुरक्षा को तत्पर रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी में लगे जवानों का यह परम कर्तव्य होता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि मतदाता भय मुक्त वातावरण में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.