यदुवंशियों और पिछड़ों को अपमानित कर रहे मोदी: लालू

यदुवंशियों और पिछड़ों को अपमानित कर रहे मोदी: लालू फोटो:11-नरपतगंज में सभा को संबोधित करते लालू प्रसाद प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार के चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी महागंठबंधन को हराने के लिए यदुवंशियों और पिछड़ों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 8:17 PM

यदुवंशियों और पिछड़ों को अपमानित कर रहे मोदी: लालू फोटो:11-नरपतगंज में सभा को संबोधित करते लालू प्रसाद प्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार के चुनावी सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी महागंठबंधन को हराने के लिए यदुवंशियों और पिछड़ों को अपमानित कर रहे हैं. जंगलराज टू के नाम पर लोगों को डरा रहे हैं. जबकि वास्तव में अब मंगल राज टू आने वाला है. लालू ने कहा लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी ने अच्छे दिन लाने के नाम पर लोगों को ठगा है. देश में महंगाई चरम पर है और नौजवान बेकार घूम रहे हैं. अब वे आरक्षण को खत्म करने की बात कर रहे हैं. मोदी को चुनौती देते हुए लालू ने कहा कि कोई माई का लाल नहीं जो आरक्षण को खत्म कर दे. उन्होंने कहा कि बिहार में महागंठबंधन की सरकार बननी तय है. उन्होंने राजद प्रत्याशी अनिल यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक पन्ना लाल पटेल व अन्य ने भी चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर राजद प्रत्याशी अनिल यादव, भरगामा प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू, सिकटी प्रखंड प्रमुख कमरूजम्मा, नागेश्वर यादव, मो इस्माइल, सुरेंद्र चंद यादव, विवेका यादव, आशीष पटेल, प्रमोद यादव, संजय यादव, कुलानंद सिन्हा, कुलदीप यादव, कुमार सौरव, कलानंद विराजी, सुबोध यादव सहित महागंठबंधन के अन्य नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version