अंतरराज्यीय अपराधी कट्टा के साथ गिरफ्तार
अंतरराज्यीय अपराधी कट्टा के साथ गिरफ्तार फोटो 3 केएसएन 9गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करते एसपी राजीव रंजन प्रतिनिधि पोठियाअंतरर्राज्यीय लुटेरा जहेदुल इस्लाम पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर निवासी को पुलिस ने पोठिया से गिरफ्तार किया है. एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस उसके पास से बरामद किया गया है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार […]
अंतरराज्यीय अपराधी कट्टा के साथ गिरफ्तार फोटो 3 केएसएन 9गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करते एसपी राजीव रंजन प्रतिनिधि पोठियाअंतरर्राज्यीय लुटेरा जहेदुल इस्लाम पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर निवासी को पुलिस ने पोठिया से गिरफ्तार किया है. एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस उसके पास से बरामद किया गया है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहेदुल बिहार और बंगाल में कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. विशेष कर पोठिया और पहाड़कट्टा थाना में उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. उधर एसपी राजीव रंजन ने बताया कि जहेदुल इस्लाम के बंगाल से पोठिया थाना क्षेत्र में प्रवेश करने की जानकारी थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन को मिली. सूचना मिलते ही वे दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर उसे धर दबोचा. गिरफ्तार जहेदुल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.